शोएब अख़्तर ने कहा, वर्ल्ड कप में सबसे ख़तरनाक टीम हो सकती है भारत

SPORTS

सिराज की इसी गेंदबाज़ी की बदौलत श्रीलंका के सभी खिलाड़ी महज़ 50 रन बनाकर ही आउट हो गए थे. सिराज ने चार विकेट तो केवल एक ओवर में गिरा दिए थे. भारत ने फ़ाइनल मुक़ाबला 10 विकेट से जीत लिया. सिराज की सनसनी और भारत की इस जीत की चर्चा पाकिस्तान में भी ख़ूब हो रही है.

मैच जीता, इनाम की रक़म ग्राउंड स्टाफ़ को दे दी’

पाकिस्तान के तेज़ गेंदबाज रहे शोएब अख़्तर ने तो यहाँ तक कह दिया कि वर्ल्ड कप में भारत सबसे ख़तरनाक टीम हो सकती है.

शोएब अख़्तर ने अपने यूट्यूब चैनल पर कहा, “मोहम्मद सिराज ने मैच जिताया और उन्हें जो इनाम में रक़म मिली, उसे ग्राउंड स्टाफ़ को दे दिया.”

“आपने कमाल की गेंदबाज़ी की. हार्दिया पांड्या ने तीन विकेट लिए और भारत ने क्या खेल दिखाया. भारत आत्मविश्वास के साथ वर्ल्ड कप में जा रहा है. अभी ऑस्ट्रेलिया के साथ तीन वनडे भी हैं. अगर इनमें भी भारत को जीत मिलती है तो आप अंदाज़ा लगा सकते हैं कि भारत की टीम में कितना आत्मविश्वास होगा.”

शोएब अख़्तर ने कहा, “भारत ने एक बेहतरीन टीम के सारे बॉक्स टिक कर दिए हैं. रोहित शर्मा भी बेहतरीन फ़ैसले लिए हैं. मुझे लगता है कि भारत की टीम वर्ल्ड कप के लिए ख़तरनाक हो गई है.”

पाकिस्तान के पूर्व क्रिकेटर और पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड के पूर्व चेयरमैन रमीज़ राजा ने भी भारत और मोहम्मद सिराज की जमकर तारीफ़ की.

रमीज़ राजा ने अपने यूट्यूब चैनल पर कहा, “मैंने इससे पहले कभी नहीं देखा कि होम टीम को इस तरह से मार पड़ी हो क्योंकि होम पिच को लेकर अंदाज़ा रहता है. वर्ल्ड कप से पहले श्रीलंका 50 रन पर ऑलआउट होने की कोई वजह नहीं दे सकता है.”

“टॉस भी आपने जीता और बल्लेबाज़ी का भी फ़ैसला आपने अपनी मर्ज़ी से किया. मैदान भी आप ही का था. मेरे हिसाब से श्रीलंका वाले कुछ कहने के लायक नहीं रहे हैं.”

रमीज़ राजा ने कहा, “श्रीलंका के बल्लेबाज़ों ने बेकार खेल दिखाया. गेंदबाज़ी का इतना बड़ा खेल बहुत लंबे समय देखने को मिला है. भारत के गेंदबाज़ों ने पिच का बेहतरीन इस्तेमाल किया. श्रीलंका को सोचने की ज़रूरत है, उसे इस मनोवैज्ञानिक दबाव से बाहर निकलने में वक़्त लगेगा.”

“मोहम्मद सिराज की गेंदबाज़ी में क्या स्पीड और स्विंग दिखी. हर चीज़ उसकी गेंदबाज़ी में थी. गेंदबाज़ी एक्शन भी कमाल का था. अच्छी बात यह है कि भारत के गेंदबाज़ एक दूसरे के प्रदर्शन को इंजॉय करते हैं. यहाँ एक दूसरे से ईर्ष्या नहीं करते हैं.”

रमीज़ राजा ने कहा, “भारत इससे अच्छी स्थिति में नहीं हो सकता है. एशिया ब्लॉक क्रिकेट के मामले में बहुत स्किलफुल है. मोहम्मद सिराज ने साबित कर दिया है कि उनकी गुणवत्ता क्या है. दुनिया के क्रिकेट में उन्हें अब बहुत ख़तरनाक माना जाएगा.”

पाकिस्तान के पूर्व क्रिकेटर राशिद लतीफ़ ने कहा, “कई बार होता है कि गेंद पीछे नहीं जाती. मतलब, जाएगी तो बल्ले पर लग कर जाएगी और अंदर जाएगी तो पैड से लगकर जाएगी. मोहम्मद सिराज ने रविवार को ऐसा ही किया. वर्ल्ड कप से पहले भारत को बहुत बड़ी बढ़त मिली है. राहुल द्रविड़ और रोहित शर्मा की बड़ी कामयाबी है. एशिया कप से पहले ऐसा नहीं लग रहा था.”

उन्होंने कहा, “जिस टीम के छह और सात नंबर भी तगड़े हों, वो टीम और मज़बूत हो जाती है. भारत के साथ ऐसा ही है. भारत का प्लेइंग 11 शानदार है. मैं नहीं मानता हूँ कि श्रीलंका की टीम फालतू है. कभी-कभार ऐसा हो जाता है. श्रीलंका के साथ ऐसा ही हुआ है.”

सुनील गावस्कर ने भी मोहम्मद सिराज की गेंदबाज़ी की पाकिस्तान की न्यू बॉल अटैक से अलग बताया है.

सुनील गावस्कर ने इंडिया टुडे से कहा, “ईमानदारी से कहूँ तो मैं याद नहीं कर पा रहा हूँ कि ऐसा कब हुआ था. लेकिन यह बता सकता है कि न्यू बॉल अटैक की धार भारत के पास आ गई है. कई लोग पाकिस्तान की न्यू बॉल अटैक की बात कर रहे हैं. लेकिन मेरा मानना है कि यह इंडियन न्यू बॉल अटैक है. बुमराह को भले ज़्यादा विकेट नहीं मिले लेकिन दबाव बनाने में कामयाब रहे हैं.”

पाकिस्तान के पूर्व क्रिकेटर शाहिद अफ़रीदी ने मोहम्मद सिराज की तारीफ़ करते हुए कहा, “ऐसा लग रहा था टेस्ट मैच की गेंदबाज़ी हो रही है. नई गेंद का इस्तेमाल सिराज ने बहुत ही बेहतरीन तरीक़े से किया है. हमें पहले से ही लग रहा था कि मैच एकतरफ़ा होगा.”

मोहम्मद सिराज को लेकर एक पाकिस्तानी एंकर ने टीम इंडिया के हिस्सा रहे और जाने-माने क्रिकेटर सुनील गावस्कर के बेटे रोहन गावस्कर से पूछा कि सिराज जब भी अच्छा करते हैं तो विराट कोहली बहुत ख़ुश होते हैं और मुस्कुराने लगते हैं.

इस सवाल के जवाब में रोहन ने कहा, “विराट और सिराज के बीच बहुत ही तगड़ी बॉन्डिंग हैं. न केवल खेल के मैदान में बल्कि उससे बाहर भी. मुझे लगता है कि इसमें राहुल द्रविड़ का भी योगदान है. वह टीम का माहौल पर ख़ुशनुमा बनाकर रखते हैं.”

Compiled: up18 News


Discover more from Up18 News

Subscribe to get the latest posts sent to your email.