मुंबई में बोले अमित शाह, एकनाथ शिंदे वाली शिवसेना ही असली शिवसेना

Politics

खबर है कि इस बैठक में अमित शाह ने फिर दोहराया कि उन्होंने सीएम पद का वादा उद्धव ठाकरे से नहीं किया था। शाह ने कहा कि बीएमसी चुनाव में भाजपा की जीत पक्की है। गृहमंत्री ने यह भी कहा कि पीएम नरेंद्र मोदी के मार्गदर्शन में बीएमसी चुनाव में भाजपा और असली शिवसेना गठबंधन का लक्ष्य 150 सीटों को जीतने का होना चाहिए।

शाह ने उद्धव ठाकरे पर निशाना साधते हुए कहा कि उन्हें सत्ता का लालच है। राजनीति में जो लोग धोखा देते हैं उन्हें सजा मिलनी ही चाहिए। गृहमंत्री ने फिर कहा कि हमने कभी उद्धव ठाकरे को सीएम पद का वादा नहीं किया था। हम बंद कमरे में नहीं सीना ठोककर राजनीति करने में यकीन रखते हैं।

-एजेंसी