आगरा पहुँचा शान्तिकुंज हरिद्वार का शक्ति कलश, गायत्री परिवार द्वारा जिले भर में चलेगा स्वागत और पूजन का क्रम

विविध

आगरा। प्रान्तीय युग सृजेता युवा समारोह झाँसी (2 से 4 दिसम्बर 2023) के सन्दर्भ में एक शक्ति कलश रथ उत्तर प्रदेश के 75 एवं झाँसी के समीपवर्ती मध्य प्रदेश के 5 जनपदों सहित 80 जनपदों में भ्रमण कर रहा है। यह रथ आगरा जनपद के सभी 15 ब्लॉकों एवं महानगर में दिनांक 24 से 29 अगस्त तक गायत्री मिशन के मुख्य स्थलों, शक्तिपीठों पर पहुँचेगा। गायत्री परिजनों एवं कार्यकर्ताओं द्वारा इस शक्ति कलश के स्वागत पूजन के साथ युग निर्माण योजना के अन्तर्गत युग सृजेताओं (युवाओं) को जागृत करने हेतु पूज्य गुरुदेव पं. श्री राम शर्मा आचार्य जी का संदेश देते हुए प्रान्तीय युग सृजेता युवा समारोह झाँसी को सफल बनाने हेतु आमंत्रण दिया जायेगा। इसके लिए विभिन्न जगहों पर गायत्री परिजनों द्वारा शक्ति कलश के स्वागत की व्यवस्था बनाई गई है।

जिला समन्वयक सुरेश चंद्र सक्सेना ने बताया शक्ति कलश गुरुवार 24 अगस्त को आँवलखेड़ा शक्तिपीठ से चलकर गायत्री शक्तिपीठ कनराऊ, मुरथर अलीपुर, गढ़ी भण्डार, बरहन, एत्मादपुर, खन्दौली, आँवललखेड़ा शक्तिपीठ तक।

शुक्रवार 25 अगस्त को आँवलखेड़ा शक्तिपीठ से नगला हरसुख, टेढ़ी बगिया 100 फीट रोड, शक्तिपीठ शाहदरा, शक्तिपीठ कमला नगर, नगलापदी, दयालबाग, तिकोनिया पार्क शास्त्रीपुरम्, सेन्ट्रल पार्क सिकन्दरा, गायत्री शक्तिपीठ शाहगंज तक।

शनिवार 26 अगस्त को गायत्री शक्तिपीठ शाहगंज से अर्जुन नगर क्षेत्र, सदर क्षेत्र के डिफेंस कॉलोनी एवं माँ भगवती चेतना केन्द्र वसन्त विहार, ताजगंज क्षेत्र के शमसाबाद रोड पर राजेश्वर मन्दिर एवं फतेहाबाद रोड पर गायत्री आश्रम धमौटा कुण्डौल तक।

रविवार 27 अगस्त को गायत्री आश्रम धमौटा कुण्डौल से फतेहाबाद, अरनोटा, बसई अरेला, स्याहीपुरा, भदरौली, जरार, बाह, जैतपुर तक।

सोमवार 28 अगस्त को जैतपुर से पिनाहट, राजाखेड़ा, शमसाबाद, सैंया, खेरागढ़, जगनेर तक।

मंगलवार 29 अगस्त को जगनेर से अकोला, फतेहपुर सीकरी, किरावली, ब्यारा, झारौठी, अछनेरा, बिचपुरी, गायत्री गैस्ट हाउस पश्चिमपुरी तक की वृहद यात्रा संपन्न करेगा जहां पर यात्रा का भव्य स्वागत किया जाएगा।

रथ यात्रा में सुखवासी लाल वानप्रस्थी, विजयपाल सिंह बघेल, प्यारेलाल परिहार, गिरधर गोपाल, श्रीकृष्ण शर्मा, बैजनाथ परिव्राजक आदि साथ रहेंगे।


Discover more from Up18 News

Subscribe to get the latest posts sent to your email.