AIMIM सांसद असदुद्दीन ओवैसी अपने ही बयान पर घिरते नजर आ रहे हैं। दरअसल, ऋषि सुनक के ब्रिटेन का प्रधानमंत्री बनने के बाद ओवैसी ने तंज कसते हुए कहा था कि वह भारत के प्रधानमंत्री के रूप में एक हिजाब वाली लड़की को देखना चाहते हैं। उन्होंने कहा, उन्हें पूरी उम्मीद है कि मेरे सामने या मेरे बाद में एक हिजाब वाली बच्ची भारत की प्रधानमंत्री बनेगी।
अब भाजपा ने उनके इस बयान पर चुटकी ली है। भाजपा प्रवक्ता शहजाद पूनावाला ने ओवैसी के बयान पर कहा है कि ओवैसी जी को उम्मीद है कि हिजाब पहनने वाली लड़की भारत की पीएम बनेगी! संविधान किसी को रोकता नहीं है, लेकिन हमें बताएं कि हिजाब पहनने वाली लड़की एआईएमआईएम की अध्यक्ष कब बनेगी? आइए हम वहां से ही शुरू करते हैं।
ओवैसी ने भाजपा पर लगाए थे कई आरोप
एआईएमआईएम सांसद ने इस दौरान भारतीय जनता पार्टी पर मुस्लिम पहचान को खत्म करने का आरोप लगाया। ओवैसी ने मंगलवार को कहा, भाजपा का एजेंडा भारत की विविधिता को खत्म करना है। उन्हें मुसलमानों के हलाल मांस, उनकी टोपी, उनकी दाढ़ी से खतरा है।
हमारे खानों की आदतों से समस्या है। ओवैसी ने आगे कहा, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के शब्द ‘सबका साथ, सबका विकास, सबका विश्वास’ सिर्फ एक खोखली बयानबाजी है। भाजपा का असली एजेंडा भारत की विविधता और मुस्लिम पहचान को खत्म करना है।
Compiled: up18 News
Discover more from Up18 News
Subscribe to get the latest posts sent to your email.