मैक्सिको में एक चर्च की छत ढह जाने से सात लोगों के मरने की ख़बर है. 30 लोग अब भी इस मलबे में फँसे हुए हैं. मलबे में कुछ बच्चों के भी दबे होने की आशंका है.
लोगों को निकालने का काम तेजी से चल रहा है. स्थानीय मीडिया ने बताया कि दस लोगों को मलबे से निकाल कर अस्पताल ले जाया गया है. ये हादसा सिउदेद मदेरो में हुआ, जहां सांता क्रूज चर्च की छत गिर गई.
तटीय प्रांत तमाउलीपास की पुलिस ने बताया कि जिस समय चर्च की छत गिरी उस वक्त वहां सामूहिक प्रार्थना सभा में लगभग 100 लोग मौजूद थे. सोशल मीडिया में आ रही तस्वीरों में दिखाया गया है कि लोग फावड़ों और कुदाल से मलबा हटाने की कोशिश कर रहे हैं.
तस्वीरों में चर्च के पास इमरजेंसी सेवाओं से जुड़े लोगों और गाड़ियों के पहुंचते दिखाया गया है. अधिकारियों ने चर्च के आसपास पूरी शांति बनाए रहने का निर्देश दिया ताकि मलबे में दबे लोगों की आवाजें सुनी जा सके.
Compiled: up18 News