अमेरिकी टेनिस स्टार सेरेना विलियम्स ने टेनिस को अलविदा कह दिया है. उन्होंने यूएस ओपन में शुक्रवार को अपना आख़िरी मैच खेला और संन्यास ले लिया.
न्यूयॉर्क में हुए इस मैच में सेरेना विलियम्स भले ही ऑस्ट्रेलिया की आयला टोमियानोविच से हार गईं लेकिन ये उनके लिए एक यादगार मैच बन गया. वो तीसरे राउंड में आयला टोमियानोविच से हार गई थीं.
मैच के बाद वो भावुक दिखीं और हाथ हिलाकर उन्होंने लोगों से अलविदा कहा. 41 साल की विलियम्स ने अपने 27 साल के शानदार करियर को यहीं विराम दे दिया है.
जब कोर्ट के बीच ही उनका इंटरव्यू किया गया तो उनकी आंखों से आंसू आ गए. उन्होंने अपने परिवार, टीम, दर्शकों और अपने फैन्स को उनके समर्थन के लिए धन्यवाद दिया।
उन्होंने कहा, ”यहां मौजूद हर किसी को दशकों से मेरा समर्थन करने के लिए मैं धन्यवाद देना चाहती हूं. मुझे यकीन नहीं होता दशक हो गए.”
उनसे ये पूछा गया कि वो इस हफ़्ते अपने प्रदर्शन को देखते हुए क्या संन्यास के फ़ैसले पर फिर से विचार करेंगी. इस पर सेरेना ने कहा, ”मैं इसमें अपने तरीक़े से खेल रही थी और बेहतर हो रही थी. मुझे नहीं लगता कि मैं दोबारा विचार करूंगी लेकिन आप नहीं जानते कि आगे क्या होगा.”
सेरेना विलियम्स ने अपना पहला पेशेवर टूर्नामेंट मैच 1995 में खेला था. अपने करियर में उन्होंने 23 सिंगल्स ग्रैंडस्लेम ख़िताब जीते और लंबे समय तक दुनिया की नंबर वन खिलाड़ी बनी रहीं.
-एजेंसी