पाकिस्तान के पूर्व गृह मंत्री और वरिष्ठ नेता रहमान मलिक का निधन हो गया है. वह 70 वर्ष के थे. बुधवार सुबह उनका निधन हुआ.
पाकिस्तान के जियो न्यूज़ की ख़बर के अनुसार वह अस्पताल में भर्ती थे और कोविड संक्रमण से जुड़ी तक़लीफ़ों से जूझ रहे थे. उनके निधन की ख़बर की उनके प्रवक्ता ने पुष्टि की है.
इससे पहले एक फ़रवरी को पीपीपी सीनेटर सहर कामरान ने बताया था कि मलिक की स्थिति बिगड़ गई है और इस वजह से उन्हें वेंटिलेटर पर रखा गया है.
कराची विश्वविद्यालय से डॉक्टरेट की मानद उपाधि हासिल करने वाले मलिक ने 2008 से 2013 तक देश के गृहमंत्री के तौर पर पदभार संभाला था. उन्हें पूर्व प्रधानमंत्री बेनज़ीर भुट्टो का क़रीबी माना जाता था.
-एजेंसियां