छत्तीसगढ़ में विधानसभा के दूसरे और अंतिम चरण में राज्य की 90 में से 70 सीटों पर मतदान सुबह से ही जारी हैं. हालांकि अधिकांश इलाकों में वोटिंग की रफ़्तार बेहद कम है. सुबह 9 बजे तक राज्य भर में 5.71 फ़ीसदी मतदाताओं ने अपने मत का प्रयोग किया था. आदिवासी बहुल गरियाबंद में सर्वाधिक 10.50 फ़ीसदी वोट डाले जा चुके थे.
अधिकांश इलाकों में शांतिपूर्ण तरीके से मतदान की ख़बर है. माओवाद प्रभावित एकमात्र सीट बिंद्रानवागढ़ में सुबह 7 बजे से ही मतदान शुरू हो गया. यहां तीन बजे तक वोट डाले जाएंगे.
अन्य सीटों पर सुबह 8 बजे से मतदान का काम शुरु हुआ है, जो शाम 5 बजे तक चलेगा. आज जिन इलाकों में वोट डाले जा रहे हैं, उनमें बड़ी संख्या शहरी इलाकों की है. माना जा रहा है कि सूरज जैसे-जैसे चढ़ना शुरू होगा, मतदान प्रतिशत भी बढ़ता जाएगा.
आज पाटन में मुख्यमंत्री भूपेश बघेल, भरतपुर सोनहत में केंद्रीय मंत्री रेणुका सिंह, अंबिकापुर में उप मुख्यमंत्री टीएस सिंहदेव, सक्ति में विधानसभा अध्यक्ष चरणदास महंत, लोरमी में भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष और सांसद अरुण साव समेत राज्य के 9 मंत्रियों और कई वीआईपी नेताओं के कामकाज पर जनता अपना फ़ैसला सुना रही है.
कांग्रेस और भाजपा के अलावा, बसपा, आम आदमी पार्टी, हमर राज पार्टी, छत्तीसगढ़ जनता कांग्रेस जोगी समेत कई राजनीतिक दलों के प्रत्याशी चुनाव मैदान में हैं. इससे पहले माओवाद प्रभावित बस्तर समेत दूसरे ज़िलों की 20 सीटों पर 7 नवंबर को ही वोट डाले जा चुके हैं.
Compiled: up18 News
Discover more from Up18 News
Subscribe to get the latest posts sent to your email.