सऊदी सरकार ने उमराह करने वालों के लिए वीज़ा की अवधि बढ़ाई

INTERNATIONAL

सऊदी के हज और उमराह मंत्री डॉ. तौफ़िक़-अल-रबियाह ने उज्बेकिस्तान के दो दिवसीय दौरे के आख़िरी दिन घोषणा की.

सऊदी गैजेट के मुताबिक़ डॉ. अल-रबियाह ने उज्बेकिस्तान और उसकी जनता के विकास के लिए सऊदी किंग सलमान और क्राउन प्रिंस और प्रधानमंत्री मोहम्मद बिन सलमान की प्रतिबद्धता को भी ज़ाहिर किया.

दोनों देशों के बीच बातचीत मुख्य रूप से हज और उमराह को लेकर हुई.

सऊदी सरकार के मंत्री ने बताया कि कोरोना महामारी के बाद यात्रा पर लगे प्रतिबंध कम होने और अधिक लोगों को अनुमति देने की वजह से इस साल क़रीब 12000 उज़्बेक नागरिक हज के लिए गए.

उन्होंने यह भी बताया कि बीते दो महीनों में 36000 से अधिक उज़्बेक नागरिकों ने उमराह किया है. इनमें से अधिकतर लोग मदीना भी गए.

दोनों देशों के बीच पारस्परिक संबंध मज़बूत करने को लेकर भी बातचीत हुई. साथ ही उमराह के लिए वीज़ा आसानी से मिलने और यात्रा को बेहतर बनाने के मुद्दे पर भी चर्चा हुई.

-एजेंसी


Discover more from Up18 News

Subscribe to get the latest posts sent to your email.