इसराइल को लेकर किए गए ऑस्ट्रेलिया के फ़ैसले का सऊदी अरब ने स्वागत किया

INTERNATIONAL

ऑस्ट्रेलिया ने साल 2018 में पश्चिमी यरुशलम को इसरायल की राजधानी के तौर पर मान्यता दी थी, लेकिन अब इसे वापस ले लिया गया है.

ऑस्ट्रेलिया ने कहा है कि इस मुद्दे को इसराइल और फ़लस्तीन को शांति पूर्वक तरीक़े से मिलकर सुलझाना चाहिए.

सऊदी अरब के विदेश मंत्रालय की ओर से जारी बयान में इस फ़ैसले की सराहना की गई है, साथ ही अंतरराष्ट्रीय समुदाय से साझा प्रयास के ज़रिए फ़लस्तीन मसले का हल निकालने की अभी मांग की है.

सऊदी अरब ने कहा है कि अंतरराष्ट्रीय समुदाय फ़लस्तीनी लोगों की अपना अलग देश बनाने की इच्छा को पूरा करने के लिए इस मसले को सुलझाने में मिलकर प्रयास करे और पूर्वी यरुशलम इसकी राजधानी हो.

इस बयान के ज़रिए सऊदी अरब के विदेश मंत्रालय ने फ़लस्तीनी लोगों को समर्थन जारी रखने के अपने रुख को दोहराया है.

-एजेंसी