इजरायली हमलों पर चर्चा के लिए सऊदी अरब ने बुलाई OIC की ‘असाधारण बैठक’

INTERNATIONAL

ओआईसी ने अपने बयान में कहा है, “फ़लस्तीनी लोगों पर लगातार तेज़ होते इजरायली हमलों के मद्देनज़र 11 नवंबर 2023 को ऑर्गनाइज़ेशन ऑफ़ इस्लामिक कोऑपरेशन (ओआईसी) सऊदी अरब के न्योते पर रियाद में असाधारण इस्लामिक शिखर सम्मेलन कर रहा है.”

सात अक्टूबर को फ़लस्तीनी चरमपंथी संगठन हमास ने इजरायल पर हमला किया था. इसमें 1400 से अधिक लोगों की मौत हुई थी. हमास के आतंकी करीब 200 लोगों को बंधक बनाकर भी ले गए थे.

इसके जवाब में पिछले एक महीने से भी अधिक समय से इजरायल गाजा में हवाई हमले कर रहा है. इन हमलों में अभी तक 10 हज़ार 500 से अधिक फ़लस्तीनियों की जान जा चुकी है. इनमें से करीब साढ़े 4 हज़ार बच्चे हैं.

ओआईसी ने बीते रविवार को भी सऊदी अरब के न्योते पर एक असाधारण बैठक बुलाई थी. ओआईसी के बयान के अनुसार इस बैठक में फ़लस्तीनी लोगों के ख़िलाफ़ इजरायली क्रूरता पर चर्चा हुई.

Compiled: up18 News