सऊदी अरब ने इसराइली विमानों के लिए अपना एयरस्पेस खोलने की घोषणा कर दी है. ये अहम घोषणा ऐसे समय में हुई है, जब अमेरिका के राष्ट्रपति जो बाइडन मध्य पूर्व के दौरे पर हैं. इसराइल के प्रधानमंत्री याएर लापिड ने ट्वीट पर इस पर ख़ुशी जताई है.
उन्होंने कहा है कि सऊदी अरब और अमेरिका के बीच लंबे समय तक चले विचार-विमर्थ और कूटनीति के बाद ये ख़ुशख़बरी आई है. लापिड ने ट्वीट कर लिखा है- मैं सऊदी नेतृत्व को एयरस्पेस खोलने के लिए बधाई देता हूँ. ये पहला क़दम है. हम ज़रूरी सावधानी बरतते हुए इसराइली अर्थव्यवस्था, इसराइली सुरक्षा और इसराइली नागरिकों के लिए काम करना जारी रखेंगे.
इसराइल के दौरे पर आए अमेरिका के राष्ट्रपति जो बाइडन ने भी इस फ़ैसले का स्वागत किया है. यरुशलम पोस्ट के मुताबिक़ जो बाइडन ने शुक्रवार को बयान जारी करके कहा कि ये फ़ैसला ज़्यादा एकीकृत और स्थिर मध्य पूर्व क्षेत्र तैयार करने की दिशा में एक अहम क़दम है.
इसराइल के पूर्व पीएम बिन्यामिन नेतन्याहू ने भी इस फ़ैसले के लिए सऊदी अरब के क्राउन प्रिंस मोहम्मद बिन सलमान को बधाई दी है. उन्होंने लिखा कि सऊदी अरब के साथ रिश्ते सामान्य करने की आधारशिला दो साल पहले रखी गई थी, जब दुबई और अबूधाबी की सीधी उड़ान को सऊदी अरब के एयरस्पेस से उड़ने की इजाज़त दी गई थी.
-एजेंसी