आग लगाने की धमकी के साथ फडणवीस को भी ज्ञान दे रहे हैं संजय राउत

Politics

शिवसेना के सांसद संजय राउत ने आज फिर एकनाथ शिंदे और उनके समर्थक विधायकों को कहा कि वह मुंबई आकर बात करें। उन्होंने दावा किया कि कई बागी विधायक उनके संपर्क में हैं। इनमें से 10 बागी विधायकों से उनकी बातचीत भी हुई है।

राउत ने कहा कि शिवसेना को कोई भी हाईजैक नहीं कर सकता। पैसों के बल पर हमारी पार्टी को खरीदा नहीं जा सकता है। अगर शिवसैनिक भड़क गए तो आग लग जाएगी। राउत ने कहा कि हम फिर से आपसे गुजारिश कर रहे हैं कि आप सभी लोग वापस आएं। उन्होंने कहा कि बकरी की तरह मैं-मैं करना बंद कीजिए। शरद पवार के सामने कल जब बैठक हो रही थी, तब वहां 10 बागी विधायकों का कॉल आया था।

उन्होंने देवेंद्र फडणवीस को भी कहा कि वो इस झमेले में न पड़ें, फंस जाएंगे। राउत ने फडणवीस को अजित पवार के साथ शपथ वाली बात याद दिलाई।

नहीं तो आग लग जायेगी..

संजय राउत ने एकनाथ शिंदे को चेतावनी भरे लहजे में कहा कि अभी तक शिवसैनिक सड़क पर नहीं उतरे हैं। अगर उतर गए तो आग लग जाएगी। उन्होंने देवेंद्र फडणवीस को भी सलाह दी कि आप इस झमेले में मत पड़िए, फंस जाएंगे। एक बार सुबह का कांड हो चुका है, कहीं शाम का कांड ना हो जाए। फडणवीस पहले अपनी प्रतिष्ठा बचाएं। इस झंझट में ना पड़ें तो बेहतर होगा।

मुंबई-ठाणे में धारा 144 लागू

एकनाथ शिंदे द्वारा शिवसेना से बगावत करने के बाद ठाणे और आसपास के इलाकों में धारा 144 लगाई गई है। जिले में शिवसेना कार्यकर्ताओं द्वारा तोड़फोड़ की आशंका के बाद पुलिस ने यह कदम उठाया है। संजय राउत ने कहा कि हमने शिवसैनिकों से संयम बरतने की अपील की है।

उन्होंने यह भी कहा कि जो बागी विधायक महाराष्ट्र के बाहर हैं। वहां उनकी सुरक्षा की जिम्मेदारी है वह खुद उठाएं। हमारे राज्य में होते तो हमारी जिम्मेदारी होती। हमने किसी भी विधायक की सुरक्षा को नहीं हटाया है।

उन्होंने एक बार फिर से कहा कि अभी भी मौका है, दोबारा सोच लें। राउत ने कहा कि हमने 10 विधायकों से बात की है। वह हमारे संपर्क में हैं इसलिए आप विधानभवन में अपनी बहुमत साबित करके दिखाइए।

-एजेंसियां


Discover more from Up18 News

Subscribe to get the latest posts sent to your email.