संजय मिश्रा और नीना गुप्ता के साथ ‘वध’ जैसी धमाकेदार फिल्म बनाने वाले डायरेक्टर जसपाल सिंह संधू अब अपनी नई फिल्म के साथ तैयार हैं। यह एक हॉरर फिल्म होगी, जो 1950 की एक कहानी पर आधारित होगी। जसपाल सिंह संधू ने ‘वध’ से डायरेक्टर के तौर पर डेब्यू किया था। फिल्म की खूब तारीफ हुई और अब जसपाल इसके सीक्वल की प्लानिंग कर रहे हैं। दरअसल ‘वध’ की एंडिंग ओपन रखी गई थी और आगे की कहानी वहीं से शुरू होगी।
इसी बीच ‘वध’ भी एक बार फिर चर्चा में है। संजय मिश्रा और नीना गुप्ता स्टारर यह फिल्म 3 फरवरी को ओटीटी पर रिलीज हो चुकी है और इसे जबरदस्त रिस्पॉन्स मिल रहा है। एक घंटे और 49 मिनट की इस फिल्म को हिंदी में रिलीज किया गया है, लेकिन इसके सब्टाइटल इंग्लिश और अरबी भाषा में भी उपलब्ध हैं। ‘वध’ सिनेमाघरों में 9 दिसंबर 2022 में रिलीज हुई थी। फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर 60 लाख रुपये कमाए थे।
‘वध’ देख फिदा हुए यूजर्स, की तारीफ
फिल्म देखने के बाद यूजर्स इसकी खूब तारीफ कर रहे हैं और ट्विटर पर रिएक्शन शेयर कर रहे हैं। लोगों का कहना है कि ‘वध’ कमाल की फिल्म है, लेकिन इससे उतना हक नहीं मिला, जितना मिलना चाहिए था।
क्या है फिल्म ‘वध’ की कहानी?
फिल्म ‘वध’ की कहानी एक मिडल क्लास टीचर शम्भुनाथ मिश्रा की है, जो अपनी पत्नी (नीना गुप्ता) के साथ बेहद साधारण जिंदगी जी रहा है। वह अपने बेटे के लिए कुछ पैसे प्रजापति पांडे से उधार लेता है। लेकिन बवाला तब मचता है जब प्रजापति, शम्भुनाथ से अपने पैसे लेने के लिए उन्हें टॉर्चर करने लगता है। वह शम्भुनाथ के घर आकर घटिया काम करता है। शम्भुनाथ तब बिफर जाता है, जब प्रजापति बाहर से लड़कियां लाकर उसे घर पर धंधे का काम करने लगता है। इससे छुटकारा पाने के लिए शम्भुनाथ, प्रजापति पांडे की हत्या करे देता है। लेकिन शम्भुनाथ इस हत्या के जुर्म से बच पाता है या नहीं और वह क्या-क्या तरीके अपनाता है, यही फिल्म की कहानी है।
Compiled: up18 News