इसी साल अगस्त महीने में हुए चाकू से हमले की वजह से लेखक सलमान रुश्दी की एक आंख की रोशनी चली गई है. उनके एजेंट ने इसकी जानकारी दी है और ये भी बताया कि रुश्दी अब अपने एक हाथ से काम भी नहीं कर सकेंगे.
रुश्दी के एजेंट एंड्रयू वाइली ने स्पेन के अख़बार से बातचीत में कहा, “उनके सीने पर करीब 15 से अधिक चोटें थीं. ये बहुत ही नृशंस हमला था.”
वाइली ने कहा कि वो फिलहाल ये नहीं बता सकते कि सलमान रुश्दी कहां रह रहे हैं. रुश्दी पर न्यूयॉर्क में हमला हुआ था.
रुश्दी को सन् 1988 में लिखे उनके उपन्यास ‘द सैटेनिक वर्सेज़’ के बाद से ही जान से मारने की धमकियां मिल रही थीं.
कुछ मुसलमान इस किताब को ईशनिंदा के तौर पर देखते हैं. इस उपन्यास के छपने के 10 साल बाद तक रुश्दी को छिपकर रहने के लिए मजबूर होना पड़ा था.
रुश्दी पर हमला करने वाले शख्स की पहचान अमेरिका में जन्मे 24 साल के हादी मतहर के तौर पर हुई थी. फिलहाल वो पुलिस हिरासत में ही है.
वाइली ने अख़बार को दिए इंटरव्यू में कहा, “उनकी एक आंख की रोशनी चली गई. उनकी गर्दन पर तीन गहरी चोटें थीं. एक हाथ ने भी काम करना बंद कर दिया है क्योंकि हाथ की नसें कट गई थीं.”
रुश्दी अभी भी अस्पताल में हैं या नहीं इसपर वाइली ने कहा, “मैं उनके बारे में ये जानकारी नहीं दे सकता. वो जी पाएंगे…ये ज़्यादा अहम बात है.”
रुश्दी पर 12 अगस्त को न्यूयॉर्क में उस समय हमला हुआ था, जब एक कार्यक्रम के दौरान वो अपना संबोधन शुरू ही करने वाले थे.
-एजेंसी
Discover more from Up18 News
Subscribe to get the latest posts sent to your email.