इजराइल की राजधानी यरुशलम स्थित हिब्रू यूनिवर्सिटी के प्रोफेसर्स ने मिलकर एक स्टार्टअप शुरू किया. नाम तय किया सेलिग्नॉस्टिक्स (Salignostics). इन प्रोफेसर्स ने तय किया कि वे डायगनोस्टिक के तरीके को आसान बनाने पर काम करेंगे. इन्होंने अपना पूरा फोकस लार पर केंद्रित किया और इसके माध्यम से समाधान खोजने की कोशिश की.
करीब छह साल की मेहनत और कई करोड़ रुपए की फंडिंग इन्वेस्ट करने के बाद इन्हें एक सफलता मिली साल 2022 में, जब वे ऐसी किट विकसित करने में सफल हुए जिसके माध्यम से कोई भी महिला आसानी से लार के माध्यम से यह जान सकती है कि वह प्रेग्नेंट है या नहीं?
300 महिलाओं पर टेस्ट
कंपनी ने शुरुआत में तीन सौ महिलाओं पर यह टेस्ट किया, इनमें गर्भवती महिलाएं भी शामिल थीं और वह भी जो गर्भवती नहीं थीं. प्रयोग सफल होने के बाद कंपनी ने इसे इजरायल के बाजार में उपलब्ध कराया.
मार्केट में अभी तक जो भी किट उपलब्ध हैं, वे भी आसान हैं लेकिन जांच का माध्यम यूरिन है. लैब्स में खून के जरिए भी प्रेग्नेंसी जांच होती है. अब तक उपलब्ध दोनों ही माध्यमों में किसी भी महिला को लैब या एक सुरक्षित स्थान की जरूरत पड़ती है, जहां वह यूरिन कलेक्ट करे और फिर किट का प्रयोग कर जांच करे. मेडिकल साइंस यूरिन से जांच के लिए सुबह का समय उचित बताता आया है.
पर, अब जो किट इजरायल ने तैयार की है, वह बाजार में चलते-फिरते भी जांच करने में सक्षम है. बस किसी भी महिला को चंद सेकंड के लिए इसे मुंह में रखना है. फिर निकालकर इसे एक ट्यूब में रखना है.
कोविड जांच से प्रेरित
इस जांच के कुछ मिनट के अंदर कोई भी आसानी से जान सकता है कि महिला प्रेग्नेंट है या नहीं. इसे सैलीस्टिक नाम से बाजार में उतारा गया है. यह कोविड-19 जांच किट से प्रेरित है. सेलिग्नॉस्टिक्स कंपनी इसे पूरी दुनिया तक ले जाना चाहती है. इजरायल के बाद इसे दो दिन पहले ब्रिटेन और आयरलैंड में बिक्री के लिए उपलब्ध कराया गया है. दुनिया के बाकी देशों में भी इस किट की उपलब्धता सुनश्चित करने के प्रयास कंपनी कर रही है.
मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक कंपनी ने अमेरिकी बाजार के लिए एफडीए से अनुमति मांगी है. अनुमति मिलने के साथ ही वहां भी इसे उतार दिया जाएगा. उम्मीद की जानी चाहिए कि भारत समेत एशियाई देशों में भी किट जल्दी उपलब्ध होगी.
भारत में दो तरह प्रेग्नेंसी टेस्ट
स्ट्रिप प्रेग्नेंसी किट: यह आसानी से बाजार में उपलब्ध है. इसका इस्तेमाल भी बेहद आसान है. एक कंटेनर में यूरिन लेकर उसमें से कुछ ड्रॉप स्ट्रिप पर डालना है. एक मिनट के अंदर यह किट बता देती है कि महिला प्रेग्नेंट है या नहीं? सुझाव दिया जाता है कि जांच सुबह की यूरिन से करना बेहतर होता है. इसके परिणाम सटीक आते हैं. यह किट 99 फीसदी सही रिजल्ट देती है. इसके लिए किसी लैब में जाने की जरूरत नहीं पड़ती. आसानी से घर में ही यह जांच सम्भव है.
कप प्रेग्नेंसी टेस्ट किट: इसके लिए भी सुबह यूरिन एक कप में लेना है. यह कप किट के साथ आती है. फिर किट के साथ मौजूद स्ट्रिप को यूरिन में डालना है. एक मिनट के अंदर इसके परिणाम भी सामने आ जाते हैं. इस टेस्ट के लिए भी महिला को किसी भी पैथालॉजी में नहीं जाना है. आसानी से टेस्ट घर में ही संभव है.
भारतीय बाजार में दोनों ही तरह के किट अलग-अलग कंपनियों ने अलग-अलग नाम से बाजार में उतारे हैं, जो आसानी से मेडिकल स्टोर पर उपलब्ध हैं.
– एजेंसी