रूस की राजधानी मॉस्को में कड़ी सुरक्षा के बीच विक्ट्री डे परेड का आयोजन किया गया. इस दौरान भाषण देते हुए राष्ट्रपति पुतिन ने कहा कि दुनिया एक ‘निर्णायक टर्निंग प्वाइंट’ पर है और ‘असली जंग’ रूस के ख़िलाफ़ लड़ी जा रही है.
उन्होंने दावा किया कि इस बात से इतर कि जंग की शुरुआत किसने की, रूस अपनी ‘संप्रभुता’ की रक्षा कर रहा है. उन्होंने यूक्रेन की चुनी हुई सरकार की तुलना नाज़ी सरकार से की और पश्चिमी देशों पर आरोप लगाते हुए कहा कि वो भूल रहे हैं कि नाज़ियों को किसने मात दी थी.
इस दौरान राष्ट्रपति पुतिन ने सेना को संबोधित करते हुए कहा, “हमारे लिए सेना के प्रति प्यार से बड़ा दुनिया में कुछ नहीं है.”
पुतिन ने रूस की कार्रवाई को ‘स्पेशल मिलिट्री ऑपरेशन’ बताते हुए कहा उन्हें अपने सैनिकों पर गर्व है.
उन्होंने कहा कि राष्ट्र के रूप में रूस का भविष्य इन्हीं लोगों पर निर्भर है. उन्होंने कहा कि सभी अपने ‘हीरोज़’ के समर्थन में एकजुट है.
पुतिन ने कहा, “जंग जो हमारे देश का भविष्य तय करती हैं, वो हमारे लिए राष्ट्रीय महत्व की हैं.”
रेड स्कॉयर पर सैनिकों से उन्होंने कहा, “सभी आपके लिए दुआ कर रहे हैं.” पश्चिमी देशों पर निशाना साधते हुए उन्होंने कहा, “उनकी मंशा सिर्फ हमारे देश को गिरते हुए देखने की है.” पुतिन ने कहा, “असली जंग हमारी मातृभूमि के ख़िलाफ लड़ी जा रही है.”
उन्होंने कहा कि रूस एक “शांतिपूर्ण भविष्य देखना चाहता है, लेकिन उन्होंने पश्चिमी ताकतों पर ‘नफ़रत और रूसोफ़ोबिया’ फैलाने का आरोप लगाया.
Compiled: up18 News