रूस के पूर्व राष्ट्रपति और पुतिन के क़रीबी दिमित्री मेदवेदेव ने अब से कुछ घंटे पहले साल 2023 के लिए हैरतअंगेज़ कर देने वाली आशंकाएं जताई हैं.
उन्होंने कहा है कि अमेरिकी टेक व्यवसायी एलन मस्क साल 2023 में अमेरिकी राष्ट्रपति चुनाव जीत सकते हैं.
मेदवेदेव ने इसके साथ ही कई अन्य टिप्पणियां भी की हैं. मस्क ने उनके ट्वीट्स को शानदार थ्रेड क़रार दिया है.
दिमित्री मेदवेदेव की भविष्यवाणियां
तेल के दाम 150 डॉलर प्रति बैरल तक पहुंचेंगे और गैस के दाम पांच डॉलर प्रति क्यूबिक मीटर के पार जाएंगे.
ब्रिटेन एक बार फिर यूरोपीय संघ में शामिल होगा
ब्रिटेन की वापसी के साथ ही यूरोपीय संघ का विघटन होगा, यूरो का ईयू की मुद्रा के रूप में इस्तेमाल बंद होगा
पोलेंड और हंगरी यूक्रेन के पश्चिमी क्षेत्र पर क़ब्ज़ा करेंगे
फोर्थ रीख बनाया जाएगा जिसमें जर्मनी के मौजूदा क्षेत्रफल के साथ-साथ पोलेंड, बाल्टिक स्टेट्स, चेकिया, स्लोवाकिया, कीएफ़ गणराज्य आदि शामिल होंगे.
फ्रांस और फोर्थ रीख के बीच युद्ध होगा जिसमें यूरोप बंट जाएगा और पोलैंड का एक बार फिर विभाजन होगा.
उत्तरी आयरलैंड ब्रिटेन से अलग होकर आयरलैंड गणराज्य में शामिल होगा.
अमेरिका में गृह युद्ध छिड़ेगा जिसके बाद अमेरिका, कैलिफोर्निया और टेक्सस स्वतंत्र राज्य बनेंगे
टेक्सस और मेक्सिको एक दूसरे के सहयोगी राज्य बनेंगे
गृह युद्ध ख़त्म होने के बाद एलन मस्क कई राज्यों में अमेरिकी राष्ट्रपति चुनाव जीतेंगे
दुनिया के सबसे बड़े स्टॉक मार्केट और आर्थिक गतिविधि अमेरिका और यूरोप छोड़कर एशिया में शिफ़्ट होगी
Compiled: up18 News