अंतर्राष्ट्रीय कंपनियों की संपत्ति जब्‍त करने संबंधी रूस का फैसला अवैध होगा: US

Business

रूस छोड़ने वाली पश्चिमी कंपनियों की संपत्ति के राष्ट्रीयकरण की संभावनाओं से जुड़ी चर्चा पर व्हाइट हाउस की प्रेस सचिव जेन साकी ने टिप्पणी की है.

उन्होंने ट्विटर पर कहा, “इन कंपनियों की संपत्तियों को ज़ब्त करने के लिए रूस की सरकार का कोई भी अवैध फ़ैसला आख़िरकार रूसी लोगों की तकलीफ़ों को और बढ़ाएगा. इस फ़ैसले से दुनिया के कारोबारी समुदाय को पहले से मिल रहे संकेत कि रूस में व्यापार करना सुरक्षित नहीं है, और मजबूत होंगे.”

नौ मार्च को रूसी सरकार की एक कमेटी ने आर्थिक प्रतिबंधों के असर को कम करने के लिए एक पैकेज को मंज़ूरी दी है. इसी पैकेज में रूस छोड़ने वाली पश्चिमी कंपनियों की संपत्ति ज़ब्त करने का प्रस्ताव रखा गया है.

जेन साकी ने कहा, “हमने वो रिपोर्टें देखी हैं जिनमें ये कहा गया है कि अमेरिका और रूसी बाज़ार में कारोबार बंद करने वाली अंतर्राष्ट्रीय कंपनियों की संपत्तियां ज़ब्त करने पर रूस विचार कर रहा है. ये फ़ैसला कंपनियों का अपना निर्णय है.

जैसा कि राष्ट्रपति बाइडन ने इस हफ़्ते की शुरुआत में ही कहा था कि वो इन कंपनियों के रूस छोड़ने के फ़ैसले का स्वागत करते हैं क्योंकि ये कंपनियां यूक्रेन के ख़िलाफ़ रूस की लड़ाई का हिस्सा नहीं बनना चाहती हैं.”

-एजेंसियां