रूस के रक्षा मंत्रालय ने कहा, क्राइमिया पर यूक्रेन के ड्रोन हमले नाकाम किए

INTERNATIONAL

रूस के रक्षा मंत्रालय के मुताबिक़ 9 ड्रोन को एयर डिफ़ेंस सिस्टम से मार गिराया गया जबकि 8 को इलेक्ट्रॉनिक वॉरफ़ेयर के ज़रिए गिरा दिया गया.

इससे पहले सेवास्तोपोल शहर के गवर्नर मिख़ाइल राज़्वोज़ायेव ने कहा था कि इस तटीय शहर के क़रीब पांच ड्रोन मार गिराये गए.

इस हमले के दौरान क्राइमिया प्रायद्वीप पर हवाई हमले का अलर्ट जारी कर दिया गया था और इस क्षेत्र को रूस के मुख्य भूभाग से जोड़ने वाले अहम पुल पर यातायात रोक दिया गया था.

यूक्रेन की तरफ़ से कोई टिप्पणी नहीं की गई है. हाल के महीनों में यूक्रेन ने रूस के सैन्य ठिकानों पर हमले तेज़ किए हैं. क्राइमिया एक विवादित क्षेत्र है जिस पर रूस ने साल 2014 में क़ब्ज़ा कर लिया था. इससे पहले ये यूक्रेन के पास था. यूक्रेन इसे अपना हिस्सा बताता है.

यूक्रेन में रूस के सैन्य अभियान के लिए भी ये प्रायद्वीप बेहद महत्वपूर्ण है क्योंकि ये रूस की सेना के सप्लाई रूट का अहम हिस्सा है.

Compiled: up18 News