यूक्रेन की स्थिति को कमज़ोर करने की कोशिश कर रही है रूसी सेना: वोलोदिमीर ज़ेलेंस्की

INTERNATIONAL

यूक्रेन के राष्ट्रपति वोलोदिमीर ज़ेलेंस्की ने आशंका जताई है कि रूस यूक्रेन के उत्तरी-पूर्वी इलाक़ों में किए जा रहे हमलों में इज़ाफ़ा कर सकता है.

ज़ेलेंस्की का दावा है कि रूस ख़ारकीएव के नज़दीकी इलाक़ों में हाल ही में हासिल की बढ़त के बाद यह क़दम उठाएगा.

रूसी सेना मोर्चे पर यूक्रेन की स्थिति को कमज़ोर करने की कोशिश कर रही है.

ज़ेलेंस्की ने स्वीकार किया है कि यूक्रेन की सेना का मनोबल कमज़ोर हुआ है और कुछ टुकड़ियां पूरी तरह से खाली हैं.

ज़ेलेंस्की का कहना है कि यूक्रेन की सुरक्षा के जितने हथियार होने चाहिए उसका 25 फ़ीसदी ही फ़िलहाल उनके पास मौजूद है.

अमेरिका ने हाल ही में यूक्रेन को 61 अरब का मदद पैकेज देने का एलान किया है और सैन्य सहायता भी शामिल है.

रूस ने बीते कुछ दिनों में यूक्रेन के दूसरे सबसे बड़े शहर ख़ारकीएव के उत्तरी-पूर्वी इलाक़ों में कई गांवों पर कब्ज़ा करने का दावा किया है.

ख़ारकीएव के गवर्नर ने कहा है कि बीते एक सप्ताह में क़रीब 10 हज़ार लोगों को ख़ारकीएव छोड़कर जाना पड़ा है.

हालांकि गवर्नर ने यह भी दावा किया है यूक्रेन की सेना ने हालात को संभाल रखा है.

वहीं ज़ेलेंस्की का कहना है कि यूक्रेन को मोर्चों पर और ज़्यादा सैनिकों की ज़रूरत है.

साभार-बीबीसी