रूस ने कहा है कि तुर्की को सीरिया में सैन्य बल के अत्यधिक प्रयोग से बचना चाहिए. तुर्की ने दो दिन पहले इराक़ और सीरिया में कुर्दिश ठिकानों पर हवाई हमले शुरू किए हैं.
तुर्की ने ये कदम इस्तांबुल में धमाका होने के बाद उठाया है जिसके लिए वह कुर्दिश चरमपंथियों को ज़िम्मेदार ठहरा रहा है.
ब्रिटेन स्थित सीरियन ऑब्ज़र्वेटरी फॉर ह्यूमन राइट्स के मुताबिक़, तुर्की के हवाई हमले से सिर्फ उत्तरी सीरिया में ही 31 लोगों की मौत हो गई है. इस क्षेत्र में तनाव लगातार बढ़ने की ख़बरें आ रही हैं.
समाचार एजेंसी रॉयटर्स के मुताबिक़ रूसी अधिकारी ने कहा है कि रूस मानता है कि तुर्की को सीरिया में सैन्य शक्ति के अत्यधिक प्रयोग से बचना चाहिए और कुर्दिश मुद्दे का शांतिपूर्ण ढंग से हल निकाले जाने की ज़रूरत है.
रूसी दूत ने अलेक्ज़ेंडर लावरेंतयेव ने ये भी कहा है कि मॉस्को इस संघर्ष का समाधान निकालने के लिए साझेदारों के साथ काम करेगा.
-एजेंसी