आगरा। थाना अछनेरा के अंतर्गत कचौरा गांव में बुधवार की रात तेज आवाज में डीजे बजाने के विरोध पर रेलवे पुलिस फोर्स में जवान के बेटे की गोली मारकर हत्या कर दी गई। हमलावर ने उसके सीने में दो गोलियां मारीं। परिवारीजन उसे खून से लथपथ हालत में पास के अस्पताल लेकर गए। वहां से एसएन इमरजेंसी भेजा गया, यहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया। मृतक की उम्र लगभग 35 वर्ष थी।
घटना बुधवार की रात करीब नौ बजे की है। आरपीएफ जवान गुलाब सिंह के पुत्र जोगेंद्र सिंह के घर के पास तेज आवाज में डीजे बज रहा था। जोगेंद्र ने डीजे बजाने वालों से आवाज कम करने को कहा। जिसे लेकर कहासुनी हो गई। इसी दौरान दूसरे पक्ष के युवक ने ताबड़तोड़ फायरिंग शुरू कर दीं। दो गोलियां जोगेंद्र सिंह के सीने में लगीं। वह खून से लथपथ होकर गिर पड़ा। हमलावर वहां से भाग गया।
जोगेंद्र को परिवारीजन बिचपुरी के पास एक अस्पताल में लेकर गए, चिकित्सको ने उसे एसएन इमरजेंसी भेज दिया। यहां पर जोगेंद्र को मृत घोषित कर दिया।
एसपी ग्रामीण पश्चिमी सत्यजीत गुप्ता के अनुसार आरोपी की गिरफ्तारी के प्रयास किए जा रहे हैं।
-एजेंसी