गाजा शहर के एक अस्पताल में हुए भीषण धमाके के लिए इसराइली सरकार और फिलिस्तीनियों ने एक-दूसरे पर आरोप लगाया है. इस धमाके में कम से कम 800 लोगों की मौत हो गई है. मौत का यह आंकड़ा अभी और बढ़ सकता है।
फिलिस्तीनी आतंकवादी गुट हमास से जुड़े स्वास्थ्य अधिकारियों ने कहा है कि मंगलवार देर शाम (इजराइली समयानुसार) गाजा शहर में मौजूद भीड़भाड़ वाले अल-अहली अरब बैप्टिस्ट अस्पताल को निशाना बनाया गया.
हालांकि इजराइली सेना ने हमले में हाथ होने से इंकार किया है और कहा है कि इस हमले को फिलिस्तीनी सशस्त्र विद्रोही गुट फिलस्तीनी इस्लामिक जिहाद (पीजेआई) ने अंजाम दिया है. सेना का कहना है कि उनकी तरफ छोड़ा जा रहा रॉकेट मिसफायर होकर अस्पताल पर गिरा.
उधर फिलिस्तीनी इस्लामिक जिहाद ने इस आरोप को “पूरी तरह से ग़लत” कहकर खारिज कर दिया है.
अस्पताल के एक डॉक्टर ने इस घटना को “नरसंहार” कहा है. एक अन्य डॉक्टर का कहना है कि हमले के कारण अस्पताल में भारी तबाही हुई है.
अस्पताल पर हुए इस हमले के बाद इलाक़े में शांति बहाल करने को हो रही पहल को बड़ा धक्का लगा है.
जॉर्डन में आज अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडन और जॉर्डन के किंग अब्दुल्लाह तथा फिलिस्तीनी एवं मिस्र के नेताओं की अहम बैठक होनी थी. लेकिन ये बैठक अब रद्द कर दी गई है.
हालांकि अमेरिकी राष्ट्रपति आज इजराइल के प्रति “अपना समर्थन दिखाने” के लिए वहां पहुंचेंगे.
फिलिस्तीनी क्या बोला?
वेस्ट बैंक में मौजूद फिलिस्तीनी प्रशासन के प्रमुख महमूद अब्बास के प्रवक्ता ने “वीभत्स हमले” के लिए इजराइल को ज़िम्मेदार ठहराया है.
इजराइल ने क्या कहा?
इजराइली डिफेन्स फोर्सेस ने अस्पताल में हमले के आरोप से इंकार किया है और “अपुष्ट ख़बरों” से बचने की अपील की है.
सेना के मुख्य प्रवक्ता रीयर एडमिरल डेनियल हगारी ने एक वीडियो संदेश जारी कर कहा, “मामले की अतिरिकत जांच करने के बाद और कार्यकारी और खु़फ़िया सिस्टम की जंच पड़ताल के बाद ये स्पष्ट है कि ग़ज़ा के अस्पताल पर हुए हमले में इजराइली सेना का हाथ नहीं है.
उन्होंने हमले के किए फ़लस्तीनी इस्लामिक जिहाद (पीजेआई) को ज़िम्मेदार ठहराया और कहा, “इस्लामिक जिहाद ने जो रॉकेट छोड़ा था वो ठिकाने पर गिरने में नाकाम हुआ और अस्पताल पर गिरा.”
उन्होंने कहा अब तक इजराइल पर कम से कम एक हज़ार रॉकेट दाग़े गए हैं जिनमें से 450 के आसपास इसराइल तक नहीं पहुंच सके बल्कि ग़ज़ा में ही गिर गए. उन्होंने इन्हें आम नागरिकों के लिए ख़तरा बताया.
यूके के लिए इजराइल के पूर्व राजदूत और इजराइली प्रधानमंत्री बिन्यामिन नेतन्याहू के सलाहकार मार्क रेगेव ने कहा है कि वो सीएनएन से कहा कि अस्पताल में हुए धमाके से जुड़ी ख़ुफ़िया जानकारी अमेरिका के साथ साझा कर रहा है.
Compiled: up18 News