आगरा: रोटरी क्लब आगरा ग्रेटर द्वारा सरस्वती विद्या मंदिर सुभाष पार्क आगरा विद्यालय में निर्धन एवं मेधावी छात्राओं के उज्ज्वल भविष्य के प्रति संवेदनशीलता प्रकट करते हुये कक्षा 9 की 7 छात्राओं को कन्याश्री 2 के अंतर्गत ई टेबलेट वितरित किये गये।
कार्यक्रम के मुख्य अतिथि उत्तर प्रदेश लघु उद्योग निगम लिमिटेड के उपाध्यक्ष राकेश गर्ग ने कहा कि रोटरी क्लब सेवाओं के कार्यों में अग्रणी भूमिका निभाता है। रोटरी संस्था द्वारा बच्चों को प्रोत्साहित करने के लिए समय समय पर अनेक योजनाओं से बच्चों को लाभान्वित किया जा रहा है। पूरे विश्व से पोलियो को समाप्त करने में रोटरी इंटरनेशनल की अहम भूमिका रही है जिसे भुलाया नहीं जा सकता।
कार्यक्रम में रोटरी क्लब के अध्यक्ष डॉक्टर आशीष कुमार, सचिव निशेष अग्रवाल, राजेश भार्गव, पीएस चड्डा, अशोक टण्डन, भारती अरविंद, विकास अग्रवाल, शंदा जाफरी, विद्यालय प्रबंधक अखिलेश अग्रवाल, मुरारी लाल कश्यप, वाई नाथ धाकड़, दिनेश पचौरी, समर पाल सिंह, नीरज शर्मा, मोहित वशिष्ठ, पिंकी सक्सेना, निधि तिवारी, उम्मेद सिंह उपस्थित रहे। कार्यक्रम संचालन थान सिंह ने दिया।
-pr
Discover more from Up18 News
Subscribe to get the latest posts sent to your email.