Valentine Week: रोज़ डे पर एक हज़ार रुपये तक का बिका गुलाब

Life Style

पूरी दुनिया में हर साल 14 फरवरी को वैलेंटाइन्स डे मनाया जाता है। इस दिन प्यार करने वाले जोड़े अपने प्यार का इजहार करते हैं। हालांकि लेकिन वैलेंटाइन डे से पहले भी कई ऐसे ख़ास दिन होते हैं जो दो प्रेमी जोड़ों के लिए तो खास होते हैं, वहीं आम लोग भी इन 7 दिनों को सेलिब्रेट करते हैं। 7 फरवरी से 14 फरवरी तक के सात दिनों वैलेंटाइन वीक का नाम दिया गया है। वैलेंटाइन वीक को लव वीक भी कहा जाता है। प्यार करने वाले लोग इस वीक को खास अंदाज में सेलिब्रेट करना पसंद करते हैं।

रोज डे पर खूब बिका गुलाब

रोज डे के अवसर पर लाल गुलाब खूब बिका। दुकानों पर भी लाल रंग के गुलाब के फूल की भरमार थी। दुकानदारों ने बेचने के लिए सिंगल गुलाब के फूल के साथ साथ गुलाब के बुके तक बनाकर रखे हुए थे। प्रेमी जोड़े ने अपने प्रेम का इज़हार करने के लिए इन गुलाबों को खूब खरीदा तो वही शादीशुदा लोग भी अपनी चहेते के साथ वैलेंटाइन वीक मनाने के लिए गुलाब खरीदते हुए नजर आए। गुलाब का फूल खरीदते हुए लोगों ने बताया कि आज से वैलेंटाइन वीक शुरू हो रहा है। इसलिए वे अपने प्यार के लिए गुलाब खरीद रहे हैं।

₹30 से लेकर ₹1000 तक के गुलाब के फूल

रोज डे के अवसर पर गुलाब का फूल भी खूब बिका। फूल के व्यापारियों व दुकानदारों ने ₹30 से लेकर हजार रुपये तक गुलाब के फूल बेचे। ₹30 का सिंगल गुलाब का फूल था तो गुलाब के बुके हजार रुपये तक के बिके। लोगों ने एक से बढ़कर एक गुलाब के फूल अपने चाहने वालो के लिए गुलाब के फूल खरीदे। दुकानदारों का कहना था कि वैलेंटाइन वीक शुरू हो गया है तो उनके दुकानों पर भी रौनक लौटने लगी है।

वैलेंटाइन वीक की शुरुआत आज सात फरवरी से रोज डे के रूप में हो गयी है। इस वीक के पहले दिन रोज डे होता है। इसके बाद प्रपोज डे, चॉकलेट डे, टेडी डे, प्रॉमिस डे, हग डे, किस डे और आखिरी दिन वैलेंटाइन्स डे मनाया जाता है।

रोज डे (Rose Day)

रोज डे वैलेंटाइन वीक का पहला दिन होता है। इस दिन आप उस शख्स को लाल गुलाब दे सकते हैं जिससे आप प्यार करते हैं। लाल गुलाब प्यार का प्रतीक होता है। इसलिए आपको जिससे भी प्यार है, उसे आज के दिन गुलाब देना ना भूलें।

प्रपोज डे (Propose Day)

रोज डे के बाद अगला दिन प्रपोज डे के नाम से जाना जाता है. इस दिन प्रेमी और प्रेमिका एक-दूसरे के सामने अपने प्यार का इजहार करते हैं। इस दिन का हर उस इंसान को बेसब्री से इंतजार होता है जो किसी को प्रपोज करना चाहता है। यह दिन अपने प्यार को जाहिर करने के लिए सबसे अच्छा माना जाता है।

चॉकलेट डे (Chocolate Day)

वैलेंटाइन वीक का तीसरा दिन चॉकलेट डे होता है। इस दिन अपने साथी को उनकी पसंद की चॉकलेट देने का रिवाज है। इस दिन प्रेमी जोड़े एक-दूसरे को खास अंदाज में चॉलेट दे सकते हैं। चॉकलेट डे पर आप अपने पार्टनर या किसी खास दोस्त को चॉकलेट, चॉकलेट बंच, चॉकलेट बास्केट तोहफे में देकर इस डे को उनके लिए स्पेशल बना सकते हैं।

टेडी डे (Teddy Day)

वैलेंटाइन वीक के चौथे दिन टेडी डे मनाया जाता है। महिलाओं को टेडी काफी पसंद होते हैं। इस दिन आप अपनी दोस्त या पार्टनर को प्यारा सा टेडी देकर यह दिन उनके लिए खास बना सकते हैं।

प्रॉमिस डे (Promise Day)

वैलेंटाइन वीक का पांचवें दिन प्रॉमिस डे मनाया जाता है। इस दिन प्रेमी जोड़े, शादीशुदा कपल एक-दूसरे से जीवन भर प्यार करने और साथ निभाने का वादा करते हैं। आप भी इस दिन अपने पार्टनर से कोई खास वादा कर उसके लिए यह दिन यादगार बना सकते हैं।

हग डे (Hug day)

वैलेंटाइन वीक के छठे दिन हग डे मनाया जाता है। इस दिन एक-दूसरे को गले लगाकर अपने प्यार का इजहार किया जाता है। आप भी इस दिन अपने पार्टनर को गले लगाकर बताएं कि वो आपके लिए कितने जरूरी हैं।

किस डे (Kiss Day)

वैलेंटाइन वीक का सातवां दिन किस डे होता है। आपको जिससे भी प्यार है, आप इस दिन उसके हाथों, माथे को चूमकर बता सकते हैं कि वो आपकी जिंदगी हैं।

वैलेंटाइन्स डे (Valentine’s Day 2023)

वैलेंटाइन वीक का आखिरी दिन वैलेंटाइन डे होता है जो 14 फरवरी को मनाया जाता है। वैलेंटाइन डे के दिन को हर कोई अपने पार्टनर के लिए अपने-अपने तरीके से खास बनाने की कोशिश करते हैं। वैलेंटाइन्स डे पर लोग अपने पार्टनर से जिंदगी भर साथ रहने का वादा करते हैं। इस दिन प्रेमी जोड़ों को ज्यादा से ज्यादा समय साथ बिताना चाहिए और एक-दूसरे को एहसास कराना चाहिए कि वो आपके लिए कितने खास हैं।


Discover more from Up18 News

Subscribe to get the latest posts sent to your email.