भारतीय क्रिकेट टीम के कप्तान रोहित शर्मा मौजूदा वनडे विश्व कप में शानदार प्रदर्शन कर रहे हैं. रोहित शर्मा ने रविवार को धर्मशाला में न्यूजीलैंड के ख़िलाफ़ भारत के मैच के दौरान रिकॉर्ड बनाया है.
रोहित एक कैलेंडर साल में 50 वनडे छक्के लगाने वाले पहले भारतीय खिलाड़ी बन गए हैं. अब तक कुल मिलाकर तीन खिलाड़ी ऐसा कर सके हैं.
रोहित से पहले दक्षिण अफ्रीका के एबी डिविलियर्स और वेस्टइंडीज के बल्लेबाज़ क्रिस गेल ने ही केवल एक कैलेंडर साल में सबसे 50 या उससे ज्यादा शतक लगाए हैं.
रोहित ने रविवार को दूसरे ओवर में न्यूजीलैंड के तेज़ गेंदबाज मैट हेनरी की गेंद पर छक्का लगाकर यह उपलब्धि हासिल की.
इसके साथ ही रोहित शर्मा की टीम ने न्यूज़ीलैंड को धर्मशाला में खेले गए वर्ल्ड कप 2023 के मुक़ाबले में चार विकेट से हरा दिया. किसी आईसीसी टूर्नामेंट में भारत 20 साल बाद न्यूज़ीलैंड से जीता है.
यह भारतीय टीम की इस टूर्नामेंट में लगातार पांचवी जीत है. इसके साथ ही पॉइंट टेबल में भारत टॉप पर पहुंच गया है.
एजेंसी