मिस्टर मम्मी का ट्रेलर हुआ रिलीज़
बॉलीवुड अभिनेता रितेश देशमुख और जेनेलिया डिसूजा एक बार फिर बड़े पर्दे पर साथ नजर आने वाले हैं। वे अब कॉमेडी-ड्रामा फिल्म ‘मिस्टर मम्मी’ में साथ दिखाई देंगे। आज ‘मिस्टर मम्मी’ का मजेदार ट्रेलर रिलीज हो गया है, जिसमें फुल कॉमेडी देखने को मिल रही है। शाद अली द्वारा निर्देशित यह फिल्म लाफ्टर राइड से भरी है, जो आपको गुदगुदाने पर मजबूर कर देगी। इस फिल्म की शूटिंग एक्सटेंसिवली इंग्लैंड में की गई है।
रियल लाइफ कपल के रील-लाइफ रीयूनियन को लेकर काफी उम्मीदों के बाद, इस कॉमेडी ड्रामा फिल्म का ट्रेलर आज फाइनली रिलीज कर दिया गया है, इस फिल्म में रितेश एक क्रैंकी पीटी टीचर अमोल के रूप में नजर आ रहे हैं, जबकि जेनेलिया उनकी पत्नी गुग्लू की भूमिका में हैं। यह फिल्म एक मजेदार और अनोखी कहानी के इर्द-गिर्द घूमती है, जो 11 नवंबर, 2022 को रिलीज होने वाली है।
टी सीरीज द्वारा प्रस्तुत मिस्टर मम्मी यह हेक्टिक सिनेमा प्रोडक्शन और बाउंड स्क्रिप्ट पिक्चर्स लिमिटेड प्रोडक्शन की फिल्म है जिसमें रितेश देशमुख और जेनेलिया डिसूजा अहम भूमिका में नज़र आयेंगे।शाद अली द्वारा निर्देशित ‘मिस्टर मम्मी’ टी-सीरीज, शिव अनंत और शाद अली द्वारा निर्मित है, जो 11 नवंबर को सिनेमाघरों में दस्तक देगी।
-up18news/अनिल बेदाग़-
Discover more from Up18 News
Subscribe to get the latest posts sent to your email.