ओडिशा में पूरी कैबिनेट ने इस्तीफा दे दिया है। मंत्रियों के इस्तीफे के बाद अब खबर आ रही है कि कल यानी रविवार को दोपहरा 12 बजे नए मंत्री शपथ लेंगे। सूत्रों की माने तो ओडिशा के मुख्यमंत्री नवीन पटनायक सारे नए मंत्रियों को प्रभार देंगे।
मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, नवीन पटनायक ने सभी मंत्रियों को इस्तीफा देने के लिए कहा था। ओडिशा में पटनायक की सरकार अपने पांचवें कार्यकाल में तीन साल पूरे कर ली है। ऐसे में अब सीएम पटनायक अब कैबिनेट में नए चेहरों को शामिल करना चाहते हैं।
मुख्यमंत्री नवीन पटनायक की ओर से कैबिनेट में फेरबल के पीछे 2024 का लोक सभा चुनाव भी एक वजह है। बीजद कैबिनेट में नए मंत्रियों के जरिए कार्यकर्ताओं में नई जान फूंकने की कोशिश भी करेगी।
सूत्रों की मानें तो कुल 20 मंत्री ऐसे हैं जिन्होंने विधानसभा अध्यक्ष के पास अपना इस्तीफा सौंप दिया है। 2024 में लोकसभा के साथ-साथ ओडिशा में विधानसभा के लिए भी चुनाव होने हैं। अब देखना है कि पटनायक अपनी सरकार में किस-किस नए चेहरों को जगह देते हैं।
-एजेंसियां