आगरा Republicofchile के राष्ट्रपति Gabril Boric ने निहारा ताजमहल. विजिटर बुक में लिखा-ऐसी खूबसूरत स्मारक को सहेज कर रखने के लिए धन्यवाद
आगरा Republicofchile के राष्ट्रपति Gabriel Boric ने बुधवार को ताजमहल का दीदार किया. वे ताजमहल की सुंदरता में खो गए यहां उन्होंने गाइड से ताजमहल के इतिहास, वास्तुकला, पच्चीकारी की जानकारी ली और बाद में एकांत में बेंच पर बैठकर ताजमहल को एकटक निहारा. उन्होंने परिवार के साथ दोबारा ताजमहल देखने के लिए आने की इच्छा भी जताई.
विजिटर्सबुक में उन्होंने ताजमहल को मानवता का स्मारक बताया.
कैबिनेट मंत्री ने की अगवानी बुधवार दोपहर को आगरा पहंचे#epublicofchile के राष्ट्रपति Gabriel Boric की अगवानी एयरपोर्ट पर उच्च शिक्षा मंत्री योगेंद्र उपाधय ने की. शिल्पग्राम से वे रायल लुक की बैटरी कार में बैठकर ताजमहल पहुंचे. शाम 4 बजकर 30 मिनट पर उन्होंने ताजमहल में एंट्री ली. गाइड नितिन से उन्होंने ताजमहल से संबंधित पूरी जानकारी भी ली. शाहजहां, मुमताज और औरंगजेब के बारे में भी जाना
विजिटर बुक में कमेंट्स करते हुए उन्होंने लिखा कि अनेक संस्कृतियों को दर्शाने वाले मानवता के एक स्मारक ताजमहल को अच्छी तरह से बनाए रखने के लिए धन्यवाद. ताजमहल का भ्रमण करने पर हमें यह अहसास होता है कि इतिहास में हम बहुत छोटे कट एक दिन आएगा, जब हम गायब हो जाएंगे,