रांची। झारखंड के गोड्डा से बीजेपी सांसद निशिकांत दुबे को झारखंड हाईकोर्ट से बड़ी राहत मिली है. मधुपुर उपचुनाव के दौरान सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर दिए गए बयानों को लेकर दर्ज किए 4 एफआईआर को रद्द करने का आदेश अदालत ने दिया है.
सांसद के खिलाफ कुल 5 एफआईआर दर्ज किए गए थे, जिसमें से 4 को कोर्ट ने निरस्त करने का आदेश दिया है. बता दें कि 2021 में मधुपुर विधानसभा उपचुनाव के दौरान निशिकांत दुबे ट्वीट और बयानबाजी की गई थी. इसके बाद उन पर एफआईआर दर्ज की गई थी. मधुपुर के अलग-अलग थानों में 5 प्राथमिकी दर्ज की गई थी. प्रार्थी की ओर से अधिवक्ता प्रशांत पल्लव और पार्थ जालान ने कोर्ट में अपना पक्ष रखा.
– एजेंसी