आगरा: नई दिल्ली क्राइम ब्रांच और आगरा मंडल के डिप्टी पंचुअल्टी/आगरा की सतर्कता के चलते एक मासूम के साथ दुराचार करने वाला आरोपी पुलिस के हत्थे चढ़ गया। नई दिल्ली में मासूम को अपनी हवस का शिकार बनाकर डिब्रूगढ़ राजधानी से पश्चिम बंगाल भाग रहा था। लेकिन रेलवे अधिकारी आरपीएफ की मदद से आरोपी को किशनगंज स्टेशन पर गिरफ्तार कर लिया गया। आरपीएफ ने उसे जीआरपी को सुपुर्द कर दिया।
मामा ने ही बनाया मासूम को अपना शिकार:-
मामला नई दिल्ली के मंगलपुरी का है। 11 फरवरी को खलील नाम के व्यक्ति ने अपनी ही मासूम भांजी को हवस का शिकार बनाया औ रमासूम के परिजनों ने इसकी शिकायत पुलिस से की तो आरोपी गुपचुप तरीके से फरार हो गया। जानकारी हुई कि आरोपी खलील ट्रेन से अपने घर वेस्ट बंगाल भाग रहा है। मासूम के परिजनों ने इसकी जानकारी तुरंत पुलिस को दी।
क्राइम ब्रांच नई दिल्ली आई हरकत में:-
आरोपी के भागने की सूचना पर क्राइम ब्रांच हरकत में आई। रविवार सुबह लगभग 9:35 पर क्राइम ब्रांच नई दिल्ली से डिप्टी पंचुअल्टी/आगरा में कार्यरत कपिल को सूचना दी गई कि गाड़ी संख्या 12424 डिब्रूगढ़ राजधानी कोच नं० ए-5 बर्थ नं. 38 पर कोई व्यक्ति यात्रारत है, जिसकी उम्र लगभग 18 साल है वो रेप केस में आरोपी है और घटना को अंजाम देने के बाद ट्रेन से भाग रहा है। डिप्टी पंचुअल्टी/आगरा कपिल ने यह सूचना तत्काल आर०पी०एफ कमाण्डेण्ट प्रकाश कुमार पंडा को दी | उनके द्वारा निरीक्षक मण्डल सुरक्षा नियंत्रण कक्ष रे०सु०ब आगरा को जानकारी दी गई। निरीक्षक मण्डल सुरक्षा नियंत्रण कक्ष रे०सु०ब आगरा द्वारा शीघ्र ही डिप्टी पंचुअल्टी/आगरा में कपिल से बात की गयी तो उनके द्वारा प्रभारी निरीक्षक/नई दिल्ली राजीव मलिक का मोबाईल नम्बर दिया गया। जिस पर सम्पर्क करने पर राजीव मलिक द्वारा बताया गया कि एक व्यक्ति खलील जो कि रेप केस में आरोपी है। डिब्रूगढ़ राजधानी में यात्रा कर रहा है जिसकी उम्र लगभग 18 साल है। गाडी इस समय कटिहार डिवीजन में चल रही है और किशनगंज पहुंचने वाली है। आप हमारी सहायता करें और आरोपी को किशनगंज स्टेशन पर उतरवा लें।
किशनगंज से गिरफ्तार किया गया आरोपी:-
इस घटना की जानकारी आरपीएफ कटिहार डिवीजन को फोन करके बताई गई।आर०पी०एफ० किशनगंज ने स्टेशन पर गाड़ी को अटैन्ड किया और ट्रेन से आरोपी खलील को गिरफ्तार किया। जीआरपी ने आरोपी के खिलाफ कानूनी कार्यवाही की।
सार्थक रहा प्रयास:-
इस मामले में डिप्टी पंचुअल्टी/आगरा कपिल व निरीक्षक अर्चना का प्रयास सराहनीय रहा, जिसकी वजह से अपराधी को बिना समय गंवाये पकड़ लिया गया। दोनों की इस कार्यवाही को लेकर सराहना हो रही है।
Discover more from Up18 News
Subscribe to get the latest posts sent to your email.