लखनऊ। यूपी की राजधानी लखनऊ में पारा कोतवाली क्षेत्र से भाई-बहन का रिश्ता कलंकित करने वाले युवक को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है। आरोपी अपनी बहन का तीन माह से शारीरिक शोषण कर रहा था। उसने निकाह के पहले भी उसके साथ रेप किया।
जहां पर एक युवती ने अपने सगे भाई पर दुष्कर्म का आरोप लगाते हुए रिपोर्ट दर्ज करवाई है। युवती का निकाह कुछ समय पहले ही तय हुआ था। उसके अनुसार, 1 अप्रैल की रात उसका भाई जबरन कमरे में घुस आया और पहले उसके साथ छेड़छाड़ की, फिर विरोध करने पर हाथ-पैर बांध कर दुष्कर्म किया। आरोपी ने धमकी दी कि शादी नज़दीक है, अगर किसी को बताया तो जान से मार देगा। पुलिस ने पीड़िता की तहरीर पर उसके सगे भाई के खिलाफ रेप सहित अन्य धाराओं में मुकदमा दर्ज कर आरोपी को जेल भेज दिया है।
जांच के दौरान विवाहिता निकली गर्भवती
विवाहिता ने बताया कि उसने यह बात अपने माता-पिता को भी बताई, लेकिन उन्होंने बेटे को बचाने के लिए उसे चुप रहने को कहा। 15 अप्रैल को महिला का निकाह हुआ और वह ससुराल चली गई। कुछ दिनों बाद उसकी तबीयत खराब रहने लगी। 29 अप्रैल को जब डॉक्टर के पास गई तो उसे गर्भवती बताया गया।
आरोपी को पुलिस ने किया अरेस्ट
यह सुनकर ससुराल वाले चौंक गए। महिला ने जब पूरी सच्चाई बताई तो उसकी सास ने उसे हिम्मत दी और कहा कि वह रिपोर्ट दर्ज कराए, हम तुम्हारे साथ हैं। इसके बाद महिला पारा कोतवाली गई और शिकायत दर्ज करवाई। पुलिस ने आरोपी को तुरंत गिरफ्तार कर लिया। आरोपी एक मीट की दुकान पर काम करता है।
पीड़िता ने क्या बताया?
पीड़िता ने अपनी तहरीर में बताया है कि 1 अप्रैल 2025 की रात घर के अन्य सदस्यों के सोने के समय उसके भाई ने दो बार उसका रेप किया। जब पीड़िता ने पिता को इसकी जानकारी दी, तो परिवार ने उसे ही चुप रहने के लिए डांट-फटकार कर डराया। पीड़िता के अनुसार, आरोपी भाई ने जान से मारने तक की धमकी दी और कहा कि अगर उसने किसी को सच बताया तो उसका अंजाम मौत होगा।
पीड़िता की जबरन कराई गई शादी
आगे बयान में पीड़िता ने कहा कि उसे धमकी दी गई थी कि 15 अप्रैल 2025 को उसकी जबरन शादी कर दी जाएगी। नियत तिथि को उसकी शादी कराई गई। मगर ससुराल पहुंचने के बाद पीरियड्स न होने पर मेडिकल जांच कराई गई। डॉक्टरों ने पुष्टि की कि महिला 5 हफ्ते दो दिन की गर्भवती है। इस खुलासे ने पूरे परिवार को झकझोर दिया।
जब इस मामले की जानकारी ससुराल पक्ष ने पीड़िता की मां को दी तो आरोप है मायके पक्ष ने ससुराल वालों को दहेज मामले में फंसाने की धमकी दी। फिलहाल, पुलिस ने तहरीर के आधार पर संबंधित धाराएं शामिल करते हुए मुकदमा दर्ज कर आरोपी को जेल भेज दिया है।
-साभार सहित