नई दिल्ली। ऑल इंडिया लॉ एंट्रेंस टेस्ट की तारीख घोषित हो चुकी है। नेशनल लॉ यूनिवर्सिटी ऑफ दिल्ली ( National Law University of Delhi, NLUD) की ओर से जारी सूचना के अनुसार, AILET 2023 परीक्षा का आयोजन 11 दिसंबर, 2022 को किया जाएगा। यह परीक्षा ऑफलाइन मोड में सुबह 11 से दोपहर 12.30 बजे तक आयोजित की जाएगी। योग्य उम्मीदवार जो इस परीक्षा के लिए अप्लाई करना चाहते हैं, वे 7 सितंबर से AILET 2023 आवेदन पत्र भर सकते हैं।
एग्जाम से जुड़ी खास तारीखें
नोटिफिकेशन जारी होने की तारीख – 7 सितंबर 2022
रजिस्ट्रेशन की शुरुआती तारीख – 7 सितंबर, 2022
परीक्षा की तारीख : 11 दिसंबर, 2022 (सुबह 11 बजे से दोपहर 12:30 बजे तक)
रजिस्ट्रेशन फीस
अनारक्षित वर्ग : 3,050 रुपये
एससी, एसटी व अन्य : 1,050 रुपये
एआईएलईटी रजिस्ट्रेशन फीस का भुगतान क्रेडिट कार्ड, डेबिट कार्ड या नेट बैंकिंग विकल्पों का उपयोग करके ऑनलाइन मोड में किया जा सकता है।
ऐसे करें आवेदन
उम्मीदवारों को ऑफिशियल वेबसाइट Nationallawuniversitydelhi.in पर जाकर ऑनलाइन मोड में अप्लाई करना होगा।
-एजेंसी