बस्ती की पीसीएस महिला अधिकारी के मामले को लेकर अखिलेश यादव बोले, भाजपा सरकार बताए ‘नारी शक्ति वंदन’ के ढोंग का नाटक वो क्यों कर रही है

Politics

लखनऊ। उत्तर प्रदेश के बस्ती में नायब तहसीलदार पर महिला पीसीएस अधिकारी ने गंभीर आरोप लगाए हैं। कार्रवाई नहीं होने पर महिला पीसीएस अफसर ने वीडियो जारी कर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से गुहार लगाई है। वहीं, इस मामले को लेकर समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष अखिलेश यादव ने भाजपा सरकार पर निशाना साधा है। उन्होंने कहा, भाजपा सरकार बताए कि ‘नारी शक्ति वंदन’ के ढोंग का नाटक वो क्यों कर रही है।

अखिलेश यादव ने एक्स पर लिखा कि, उप्र में जब एक पीसीएस महिला अधिकारी वीडियो के ज़रिये एक दूसरे अधिकारी के द्वारा उसके घर में घुसकर उसकी अस्मिता व जीवन के लिए ख़तरा बनने की बात कह रही हो लेकिन उसकी FIR तक लिखने में कई दिन लग गये हों तो भाजपा सरकार बताए कि ‘नारी शक्ति वंदन’ के ढोंग का नाटक वो क्यों कर रही है।

इसके साथ ही कहा, ये एक बेहद गंभीर मामला है क्योंकि आम जनता के लिए प्रशासनिक अधिकारी ही सरकार का चेहरा होते हैं अगर वो अधिकारी ख़ुद ही असुरक्षित और पीड़ित होंगे तो जनता सरकार में रहा-सहा विश्वास भी खो देगी। समाजवादी पार्टी समस्त निष्ठावान अधिकारियों के समर्थन में खड़ी होकर, शीघ्र दंडात्मक-निर्णायक कार्रवाई की मांग करती है।

Compiled: up18 News


Discover more from Up18 News

Subscribe to get the latest posts sent to your email.