दिल्ली में कांग्रेस मुख्यालय के बाहर हिंदू शरणार्थियों ने प्रदर्शन किया. इससे पहले गुरुवार को हिंदू शरणार्थियों ने सीएम केजरीवाल के घर के बाहर विरोध-प्रदर्शन शुरू कर दिया था. इस प्रदर्शन में महिलाएं और बच्चे भी नजर आए.
इस प्रदर्शन के बीच सीएम केजरीवाल ने कहा कि मैंने कल बताया था कि किस तरह CAA देश के लिए खतरनाक है और कैसे इसके लागू होने से देश भर में भारी संख्या में पड़ोसी देशों से घुसपैठिए आ जाएंगे. आज गृहमंत्री ने उस पर अपना बयान दिया है. मैं इसका जवाब प्रेस कांफ्रेंस कर दूंगा.
केजरीवाल ने CAA पर क्या कहा था?
दिल्ली सीएम केजरीवाल ने सीएए पर प्रतिक्रिया देते हुए कहा था कि इस कानून के लागू होने के बाद 1947 से भी बड़ा माइग्रेशन होगा. उन्होंने कहा था, ‘इस कानून के लागू होने से पाकिस्तान के लोग भारत आएंगे, ये कितना सुरक्षित होगा. चोरी, बलात्कार, डकैती और दंगे बढ़ेंगे. अगर आपके घर के पास पाकिस्तान, बांग्लादेश से लोग आकर झुग्गी बनाकर रहने लगें तो क्या आप पसंद करोगे?’
केजरीवाल ने आगे कहा था कि पाकिस्तान, बांग्लादेश और अफगानिस्तान में लगभग 2.5 से तीन करोड़ अल्पसंख्यक रहते हैं. एक बार भारत अपने दरवाजे खोल देगा तो इन देशों से बड़े पैमाने पर लोग भारत आएंगे. क्या हम इन शरणार्थियों को रोजगार देंगे? ऐसा क्यों किया जा रहा है? कुछ लोगों का कहना है कि ये वोट बैंक की राजनीति का हिस्सा है.’
-एजेंसी