नई दिल्ली। फ्रेशर स्नातकों के लिए सरकारी नौकरी अपडेट। भारत सरकार के इस्पात मंत्रालय के अधीन सार्वजनिक क्षेत्र की मिनी रत्न कंपनी एमएसटीसी लिमिटेड द्वारा ऑफिसर ऑन स्पेशल ड्यूटी (ओएसडी) की भर्ती की जानी है।
कंपनी द्वारा जारी भर्ती विज्ञापन के अनुसार फ्रेशर, ईकॉमर्स, विजिलेंस, आरओ/बीओ, ह्यूमन रिसोर्सेस, फैशिलिटी एण्ड ईस्टेट मैनेजमेंट, फाइनेंस, सिस्टम्स (जावा, डॉट नेट और नेटवर्क असिस्टेंट) विभागों में ओएसडी के कुल 62 पदों पर भर्ती की जानी है। इन सभी पदों पर एमएसटीसी लिमिटेड द्वारा संविदा के आधार पर भर्ती की जानी है और संविदा की अवधि कंपनी द्वारा आरंभ में 2 वर्ष निर्धारित की गई है, जिसे अधिकतम 5 वर्षों की अवधि के लिए बढ़ाया जा सकता है।
कहां और कैसे करें आवेदन?
एमएसटीसी ओएसडी भर्ती के लिए आवेदन के इच्छुक उम्मीदवार कंपनी की आधिकारिक वेबसाइट, mstcindia.co.in पर उपलब्ध कराए गए ऑनलाइन अप्लीकेशन फॉर्म के माध्यम से आवेदन कर सकते हैं।
आवेदन प्रक्रिया 21 फरवरी से ही चल रही है और आज यानी सोमवार, 13 मार्च 2023 को आखिरी तारीख है। ऐसे में जिन इच्छुक उम्मीदवारों ने अभी तक अप्लाई नहीं किया है, वे रात 11.59 बजे तक वेबसाइट पर एक्टिव लिंक या नीचे दिए डायरेक्ट लिंक से सम्बन्धित अप्लीकेशन पेज पर जाकर अप्लाई कर सकते हैं। आवेदन के दौरान 590 रुपये के शुल्क का भुगतान उम्मीदवारों को ऑनलाइन माध्यमों से करना होगा। हालांकि, एससी, एसटी और दिव्यांग उम्मीदवारों को शुल्क का भुगतान नहीं करना होगा।
Compiled: up18 News