RBI ने बताया, भारत का विदेशी मुद्रा भंडार बढ़कर हुआ 604 अरब डॉलर

National

रिज़र्व बैंक ऑफ़ इंडिया के गवर्नर शक्तिकांत दास ने शुक्रवार को बताया, “एक दिसंबर 2023 को भारत का विदेशी मुद्रा भंडार 604 अरब डॉलर पर है. इस बात पर हमारा भरोसा बरकरार है कि हम अपनी आयात आवश्यकताओं को आसानी से पूरा कर लेंगे.”

इससे पहले 24 नवंबर को ख़त्म हुए हफ़्ते में विदेश मुद्रा भंडार 597.935 अरब डॉलर था. अक्टूबर 2021 में भारत का विदेश मुद्रा भंडार अपने अब तक के उच्चतम स्तर 642 अरब डॉलर पर था.

-Compiled by up18 News