भारतीय रिज़र्व बैंक RBI ने शुक्रवार को खुदरा महंगाई को काबू में लाने के लिए रेपो दर में 0.5 फ़ीसदी का इज़ाफ़ा किया है. इसके बाद अब रेपो दर 5.4 फ़ीसदी हो गई है. इससे कर्ज़ चुकाने वालों की मासिक किस्त बढ़ जाएगी.
समाचार एजेंसी पीटीआई के अनुसार मौद्रिक नीति समिति (एमपीसी) की तीन दिन की बैठक में किए गए निर्णय की जानकारी देते हुए आरबीआई गवर्नर शक्तिकांत दास ने कहा, “एमपीसी ने आम सहमति से रेपो दर 0.5 प्रतिशत बढ़ाकर 5.4 प्रतिशत करने का निर्णय किया है.”
इसके अलावा आरबीआई ने मौजूदा वित्त वर्ष के लिए आर्थिक वृद्धि दर के अनुमान को 7.2 फ़ीसदी पर बरकरार रखा है. वहीं, खुदरा महंगाई दर 6.7 फ़ीसदी रहने का अनुमान है.
इससे पहले जून में हुई पिछली नीतिगत घोषणा में भी आरबीआई ने रेपो रेट को आधा फ़ीसदी बढ़ाया था. इससे रेपो रेट बढ़कर 4.90 फीसदी पर पहुंच गई थी.