मैच में 150 से ज्यादा रन और पांच विकेट लेकर एक खास क्लब में शामिल हुए रविंद्र जडेजा

SPORTS

मोहाली। भारत और श्रीलंका के बीच खेले जा रहे दो मैचों की टेस्ट सीरीज के पहले मुकाबले में श्रीलंका की पहली पारी केवल 174 रन पर सिमट गई और उसके असली हीरो तो रविंद्र जडेजा ही रहे।

रविंद्र जडेजा ने पहली पारी में शतक लगाया था। उन्होंने अकेले ही 175 रन की पारी खेल दी थी, श्रीलंका की पूरी टीम केवल रविंद्र जडेजा भी ज्यादा रन नहीं बना सकी। रविंद्र जडेजा नाबाद लौट थे। वहीं जब गेंदबाजी की बात आई तो रविंद्र जडेजा ने यहां भी कमाल कर दिया। उन्होंने पहली ही पारी में पांच विकेट अपने नाम किए हैं। अभी दूसरी पारी बाकी है। इससे समझा जा सकता है कि रविंद्र जडेजा कैसा प्रदर्शन कर रहे हैं। वे गेंद और बल्ले दोनों से श्रीलंका पर भारी हैं। मैच में 150 से ज्यादा रन और पांच विकेट लेकर वे एक खास क्लब में शामिल हो गए हैं।

एक ही टेस्ट में 150 से ज्यादा रन और पांच विकेट लेने वाले भारतीय

माकंड : 184 रन और पांच विकेट : लॉड्स 1952

पॉली उमरीगर : 172 नाबाद रन : पांच विकेट : पोर्ट आफ स्पेन : 1952
रविंद्र जडेजा : 175 नाबाद : पांच विकेट : मोहाली : 2022

भारत की ओर से बाएं हाथ के स्पिनर की ओर से सबसे ज्यादा पांच विकेट

बिशन सिंह बेदी : 8
रविंद्र जडेजा : 8
प्रज्ञान ओझा : 7

  • एजेंसी

Discover more from Up18 News

Subscribe to get the latest posts sent to your email.