अब तक कई फिल्म स्टार्स डीपफेक वीडियो के शिकार हो चुके हैं। रश्मिका मंदाना, आमिर खान के बाद अब रणवीर सिंह का डीपफेक वीडियो सोशल मीडिया पर छाया है। इस वक्त चुनाव के माहौल में रणवीर सिंह का डीपफेक वीडियो वायरल है हो रहा है जिसमें वो एक पॉलिटिकल पार्टी को प्रमोट करते नजर आ रहे हैं।
एक्टर ने सोशल मीडिया पर इस वीडियो के खिलाफ अपना रिएक्शन भी दिया है और लेटेस्ट रिपोर्ट के मुताबिक उन्होंने AI जेनरेटेड डीपफेक वीडियो के खिलाफ FIR भी दर्ज कराई है। रणवीर ने साइबर क्राइम सेल में अपनी शिकायत दर्ज कराई है जिसकी छानबीन में क्राइम ब्रांच टीम जुट गई है।
बता दें कि रणवीर सिंह हाल ही में कृति सेनन और मनीष मल्होत्रा के साथ किसी फैशन शो में शामिल होने के लिए वाराणसी पहुंचे थे। इसी बीच एक वीडियो सामने आया जिसमें वह किसी पॉलिटिकल पार्टी के सपोर्ट में बातें करते दिख रहे हैं।
हालांकि, गौर से देखेंगे तो पता लगेगा कि वीडियो तो सही है लेकिन ऑडियो के साथ छेड़खानी की गई है। इस वीडियो में AI के जरिए वॉइस क्लोन की मदद से उनकी बातें बदल दी गई हैं। रणवीर के स्पोक्स पर्सन ने बताया है कि एक्टर ने इस डीपफेक वीडियो के खिलाफ साइबर क्राइम सेल में शिकायत दर्ज कराई है।
डीपफेक वीडियो के खिलाफ रणवीर सिंह ने कराई FIR दर्ज
ऑफिशियल स्टेटमेंट जारी कर रणवीर सिंह के स्पोक्सपर्सन ने कहा, ‘जी हां… हमने रणवीर सिंह के इस डीपफेक वीडियो को प्रमोट करने वाले हैंडल के खिलाफ पुलिस में शिकायत दर्ज कराई है।’
रणवीर ने कहा, डीपफेक से बचो दोस्तो
वहीं रणवीर सिंह ने इस वीडियो के सामने आने के बाद सोशल मीडिया पर एक पोस्ट शेयर किया। उन्होंने इंस्टा स्टोरी पर टेक्स्ट शेयर करते हुए लिखा- डीपफेक से बचो दोस्तो। इसी के साथ उन्होंने खतरे वाला निशान भी शेयर किया है।
-एजेंसी
Discover more from Up18 News
Subscribe to get the latest posts sent to your email.