पंजाबी रीति-रिवाज से 17 अप्रैल को शादी करने जा रहे हैं रणबीर-आलिया

Entertainment

रणबीर कपूर और आलिया भट्ट के फैंस को जिस दिन का बेसब्री से इंतजार था, वह आ चुका है। रणबीर और आलिया 17 अप्रैल को शादी करने जा रहे हैं। हालांकि इस बारे में अभी दोनों के परिवार की तरफ से कुछ भी नहीं कहा गया है पर कुछ चीजें कन्फर्म हैं और धीरे-धीरे सामने आ रही हैं।

रणबीर और आलिया कई सालों से रिलेशनशिप हैं और फैंस बड़ी ही बेसब्री से उनकी शादी का इंतजार कर रहे थे। रणबीर और आलिया की शादी की रस्में 13 अप्रैल से शुरू हो रही हैं।

आलिया के नाना की ख्वाहिश

बताया गया कि आलिया के नाना की आखिरी ख्वाहिश और खराब तबीयत के चलते जल्द शादी का फैसला किया गया है। वेडिंग वेन्यू से लेकर मेहमानों की लिस्ट और रिसेप्शन तक को लेकर काफी डीटेल सामने आ चुकी हैं। यहां हम आपको रणबीर और आलिया की शादी से जुड़ी सारी जानकारी दे रहे हैं।

रणबीर और आलिया का वेडिंग वेन्यू

रणबीर कपूर और आलिया भट्ट की शादी एक्टर के पुश्तैनी घर RK Bungalow में होगी। रिपोर्ट्स के मुताबिक रणबीर और आलिया काफी वक्त से अपनी शादी की तैयारियों में लगे हुए थे और दोनों वेन्यू से जुड़ी हर डीटेल पर नजर रख रहे हैं। जानकारी के मुताबिक RK Bungalow में शादी की तैयारियां शुरू हो चुकी हैं। साज-सज्जा की भी तैयारी कर ली गई है।

यहां होगी रणबीर की बैचलर पार्टी, शामिल होंगे ये स्टार्स

आलिया के साथ सात फेरे लेने से पहले रणबीर कपूर ने अपनी शानदार बैचलर पार्टी की प्लानिंग भी की है। बैचलर पार्टी में रणबीर ने कई फिल्म स्टार्स को इन्वाइट किया है, जिनमें से कुछ के नाम सामने आ चुके हैं। फैंस भी जानने को बेताब हैं कि आखिर रणबीर की बैचलर पार्टी में कौन-कौन सी हस्ती धमाल मचाएगी। रिपोर्ट के अनुसार बैचलर पार्टी में रणबीर के खास दोस्त अयान मुखर्जी के अलावा अर्जुन कपूर और आदित्य रॉय कपूर भी शामिल होंगे। रणबीर के बचपन के दोस्त भी बैचलर पार्टी का हिस्सा होंगे। कहा जा रहा है कि रणबीर यह बैचलर पार्टी अपने घर पर ही रखेंगे।

13 अप्रैल को मेहंदी, पंजाबी रीति-रिवाज से शादी

शादी की रस्में 13 अप्रैल से शुरू हो रही हैं। 13 तारीख को मेहंदी सेरिमनी होगी। मेहंदी से एक दिन पहले यानी 12 अप्रैल तक आलिया फिल्म ‘रॉकी और रानी की प्रेम कहानी’ की शूटिंग करेंगी। शादी की रस्में 3-4 दिनों तक चलेंगी। बताया जा रहा है कि आलिया और रणबीर पंजाबी रीति-रिवाजों से शादी करेंगे। भले ही शादी को लेकर कपूर और भट्ट परिवार एकदम चुप है, लेकिन किसी न किसी तरह डीटेल धीरे-धीरे सामने आ रही हैं।

450 मेहमान होंगे शामिल, टेक्निशंस को भी बुलाया

बताया जाता है कि अभी तक लोगों को शादी का फॉर्मल इन्विटेशन नहीं भेजा गया है, पर उन्हें एडवांस ही बता दिया गया है। कहा जा रहा था कि शादी बेहद आलीशान तरीके से होगी, जिसमें करीब 450 मेहमान शामिल होंगे। रणबीर ने अपनी शादी में उन सभी टेक्निशन्स को भी बुलाया है, जिनके साथ उन्होंने अब तक काम किया है। इनमें हेयर और मेक-अप आर्टिस्टों से लेकर स्पॉट बॉय और असिस्टेंट्स तक शामिल हैं।

शादी में शामिल होंगे ये सितारे, विक्की-कटरीना का भी नाम शामिल

रणबीर और आलिया की शादी में शामिल होने वाले जिन सिलेब्रिटीज का नाम सामने आया है, उनमें, अर्जुन कपूर, संजय लीला भंसाली, आकांक्षा और अनुष्का रंजन, वरुण धवन-नताशा दलाल, डिजाइनर मसाबा गुप्ता, शाहरुख खान और मनीष मल्होत्रा का नाम शामिल है।

ऐसी चर्चा भी है कि रणबीर और आलिया ने शादी में विक्की कौशल, कटरीना कैफ, रणवीर सिंह और दीपिका पादुकोण को भी अपनी शादी में बुलाया है। भले ही रणबीर का दीपिका और कटरीना के साथ पहले रिलेशनशिप रहा था, पर अब उनके बीच रिश्ते सुधर चुके हैं। दीपिका और रणबीर आज अच्छे दोस्त हैं, पर कटरीना से रणबीर बचते ही रहे हैं।

शादी के बाद हनीमून के लिए स्विट्जरलैंड जाएंगे रणबीर-आलिया?

हाल ही ऐसी खबर थी कि शादी के बाद रणबीर कपूर और आलिया भट्ट वेडिंग रिसेप्शन भी रखेंगे, जिसमें बॉलिवुड की कई हस्तियां शामिल होंगी। पर अब ऐसा प्लान नहीं है। शादी के बाद आलिया भट्ट, करण जौहर की फिल्म ‘रॉकी और रानी की प्रेम कहानी’ के अगले शेड्यूल के लिए स्विट्जरलैंड रवाना हो जाएंगी।

बताया जा रहा है कि करण जौहर, रणवीर सिंह और आलिया के साथ इस फिल्म के एक गाने को स्विट्जरलैंड में शूट करना चाहते हैं। इसी सिलसिले में आलिया 7-10 दिन के लिए स्विट्जरलैंड जाएंगी। हो सकता है कि तब रणबीर कपूर भी आलिया के साथ स्विट्जरलैंड जाएंगे। वैसे अभी तक इस बारे में कुछ भी कन्फर्मेशन नहीं आया है।

-एजेंसियां


Discover more from Up18 News

Subscribe to get the latest posts sent to your email.