लखनऊ। कांग्रेस नेता आचार्य प्रमोद कृष्णम ने सपा नेता स्वामी प्रसाद मौर्य के खिलाफ राष्ट्रद्रोह लगाने की मांग की है. उन्होंने कहा कि रामायण की प्रतियां सनातन की आत्मा है और एक धर्म निरपेक्ष राष्ट्र में किसी धर्म की आत्मा को जलाने की अनुमति नहीं दी जा सकती.
समाजवादी पार्टी (Samajwadi) नेता स्वामी प्रसाद मौर्य (Swami Prasad Maurya) द्वारा रामचरितमानस पर दिए गए विवादित बयान के बाद विवाद थमने का नाम नहीं ले रहा है. अब इसी बीच कांग्रेस नेता आचार्य प्रमोद कृष्णम (Acharya Pramod Krishnam) ने सपा नेता स्वामी प्रसाद मौर्य के खिलाफ राष्ट्रद्रोह लगाने की मांग की है. इसके साथ ही आचार्य प्रमोद कृष्णम ने उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को ट्विवटर पर टैग करते हुए कहा है कि स्वामी प्रसाद मौर्य के खिलाफ नेशनल सिक्योरिटी एक्ट (NSA) के तहत कार्रवाई होनी चाहिए.
कांग्रेस नेता आचार्य प्रमोद कृष्णम ने स्वामी प्रसाद मौर्य को लेकर ट्वीट कर लिखा- “स्वामी प्रसाद मौर्य के खिलाफ “राष्ट्र द्रोह” और NSA के तहत कार्यवाही की जानी चाहिये, रामायण की प्रतियां “सनातन” की आत्मा है और एक धर्म निरपेक्ष राष्ट्र में किसी “धर्म” की आत्मा को जलाने की अनुमति किसी को नहीं दी जा सकती.” इसके साथ ही उन्होंने अपने ट्वीट में सीएम योगी आदित्यनाथ और डीजीपी यूपी को भी टैग किया है.
– एजेंसी