रामगोपाल यादव का बड़ा दावा, यूपी में कांग्रेस और सपा के बीच सीटों को लेकर हुआ समझौता

Politics

यादव ने कहा, ‘हमने 16 सीटों के लिए उम्मीदवार घोषित कर दिए हैं। हम कुछ दिनों में और सीटें घोषित करेंगे। कांग्रेस और सपा उत्तर प्रदेश में अंतिम समझौते पर पहुंच गए हैं।’ इस बीच, सपा नेता डिंपल यादव ने कहा कि लोकसभा चुनाव के लिए उम्मीदवार तय करने में और देरी नहीं होनी चाहिए। उन्होंने इस बात पर भी जोर दिया कि आगामी चुनाव संविधान को बचाने के बारे में होंगे।

यह संविधान को बचाने का चुनाव: डिंपल यादव

डिंपल ने कहा, ‘यह एक महत्वपूर्ण चुनाव है। यह संविधान को बचाने का चुनाव है। इसमें और देरी नहीं होनी चाहिए। चुनाव जमीनी स्तर पर लड़ा जाता है। अगर समय पर उम्मीदवार तय हो जाएंगे तो उन्हें भाजपा के खिलाफ मजबूत लड़ाई लड़ने का समय मिलेगा।’ उत्तर प्रदेश में बसपा के गठबंधन में शामिल होने की संभावना के बारे में पूछे जाने पर उन्होंने कहा, ‘इसका फैसला शीर्ष नेतृत्व करेगा।’

16 उम्‍मीदवारों की सूची जारी कर चुकी है सपा

समाजवादी पार्टी ने मंगलवार को आगामी लोकसभा चुनाव के लिए 16 उम्मीदवारों की अपनी पहली सूची की घोषणा की। मौजूदा सांसद डिंपल यादव को मैनपुरी से मैदान में उतारा गया है, जबकि पार्टी सांसद शफीकुर रहमान बर्क संभल सीट से चुनाव लड़ेंगे। बसपा प्रमुख मायावती ने जनवरी में घोषणा की थी कि उनकी पार्टी लोकसभा चुनाव अकेले लड़ेगी, लेकिन उन्होंने चुनाव बाद गठबंधन से इंकार नहीं किया था।

-एजेंसी