देशभर में इस समय राजनीतिक उफान चरम पर है। नेता एक-दूसरे पर जबरदस्त बयानबाजी कर रहे हैं। एक-दूसरे के खिलाफ विरोध प्रदर्शन कर रहे हैं। सड़क से लेकर सदन तक हंगामा बरपा हुआ है। कहीं सड़क जाम की जा रही है तो कहीं दिल्ली में संसद भी नहीं चल पा रही है। सदन न चलने के पीछे जहां सरकार विपक्ष को जिम्मेदार बता रहा है तो वहीं विपक्ष सरकार को जिम्मेदार बता रहा है।
कांग्रेस अध्यक्ष भ्रष्टाचार से लड़ने की बात तो कहते हैं लेकिन…
वहीं इसी बीच भारतीय जनता पार्टी के सांसद राज्यवर्धन सिंह राठौड़ ने कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे पर तंज कसा है। उन्होंने कहा कि कांग्रेस अध्यक्ष भ्रष्टाचार से लड़ने की बात कर रहे हैं तो सबसे पहले उन्हें सोनिया और राहुल गांधी से लड़ना होगा। उन्होंने ट्वीट करते हुए लिखा, “आज बोल तो गए खड़गे जी कि भ्रष्टाचार से लड़ेंगे! लड़ेंगे कैसे? फिर तो उन्हें सोनिया जी और राहुल गांधी से लड़ना पड़ेगा, भ्रष्टाचार का दाग तो वहीं से शुरू हो रहा है; ₹5000 करोड़ के नेशनल हेराल्ड घोटाला में दोनों बेल पर हैं।”
हम अन्याय के खिलाफ लड़ रहे हैं: मल्लिकार्जुन खड़गे
बता दें कि इससे पहले आज सोमवार को सदन के अंदर जाते समय मल्लिकार्जुन खड़गे ने कहा कि हम अन्याय के खिलाफ लड़ सकते हैं और हम इसके खिलाफ लड़ भी रहे हैं। उन्होंने कहा कि सरकार नहीं चाहती है कि अडानी मुद्दे पर JPC का गठन और जांच की जाए। हम इसी की मांग कर रहे हैं। खड़गे ने कहा कि सरकार के लोग पहले ही प्लान करके आते हैं कि सदन को न चलने दिया जाए और वे सदन में हंगामा करके सदन को स्थगित करा देते हैं।
Compiled: up18 News
Discover more from Up18 News
Subscribe to get the latest posts sent to your email.