मुंबई (अनिल बेदाग)। हिंदी सिनेमा के पुराने दौर की स्टार पावर और भव्यता को फिर से बड़े पर्दे पर देखने का मौका मिलने जा रहा है। करीब चार दशक पहले शूट हुई बहुप्रतीक्षित मल्टी-स्टारर फिल्म ‘हम में शहंशाह कौन’ अब आखिरकार सिनेमाघरों में रिलीज़ के लिए तैयार है। निर्माता राजा रॉय का वर्षों पुराना सपना अब साकार होने जा रहा है।
फिल्म में रजनीकांत, शत्रुघ्न सिन्हा और हेमा मालिनी जैसे दिग्गज कलाकार नजर आएंगे। यही वजह है कि फिल्म को लेकर दर्शकों में खास उत्सुकता है। माना जा रहा है कि यह फिल्म उस दौर की याद दिलाएगी जब दमदार संवाद, बड़े सितारे और ग्रैंड प्रस्तुति ही सिनेमा की पहचान हुआ करती थी।
दिवंगत निर्देशक हरमेश मल्होत्रा की फिल्म, दिग्गजों की टीम रही शामिल
फिल्म का निर्देशन दिवंगत हरमेश मल्होत्रा ने किया था। इस प्रोजेक्ट से फिल्म इंडस्ट्री के कई बड़े नाम जुड़े रहे हैं।
फिल्म में सलीम–फैज़, लक्ष्मीकांत–प्यारेलाल, आनंद बक्शी और सरोज खान जैसे दिग्गजों का योगदान रहा है। बताया जा रहा है कि यह फिल्म 35 एमएम ईस्टमैन कलर स्टॉक पर शूट की गई थी, जो उस समय तकनीकी रूप से बेहद खास मानी जाती थी।
परिस्थितियों के चलते सालों तक अटकी रही रिलीज
हालांकि फिल्म तकनीकी और कलात्मक रूप से अपने समय से आगे मानी जा रही थी, लेकिन व्यक्तिगत त्रासदियों और कई परिस्थितियों के कारण यह वर्षों तक रिलीज़ नहीं हो सकी। इसी वजह से यह फिल्म लंबे समय तक चर्चा में रहने के बावजूद दर्शकों तक नहीं पहुंच पाई।
4K रीमास्टरिंग और 5.1 साउंड के साथ नए रूप में होगी रिलीज
अब फिल्म को सह-निर्माता असलम मिर्ज़ा और शबाना मिर्ज़ा के प्रयासों से नया जीवन मिला है। इसे एआई की मदद से 4K रीमास्टरिंग और 5.1 सराउंड साउंड के साथ तैयार किया गया है, ताकि आज के दर्शक भी इसे बेहतर अनुभव के साथ देख सकें, बिना इसके क्लासिक अंदाज को खोए।
सिर्फ फिल्म नहीं, सिनेमा के प्रति जिद और जुनून की कहानी
‘हम में शहंशाह कौन’ अब सिर्फ एक रिलीज़ नहीं, बल्कि सिनेमा के प्रति धैर्य, संघर्ष और जुनून की मिसाल बनकर सामने आ रही है। अब देखना होगा कि इतने सालों बाद यह फिल्म दर्शकों के दिलों में वही जादू चला पाती है या नहीं, लेकिन इतना तय है कि रजनीकांत और शत्रुघ्न सिन्हा को एक साथ बड़े पर्दे पर देखना अपने आप में खास होने वाला है।

