राजस्थान विधानसभा चुनाव: कांग्रेस ने जारी की 33 उम्मीदवारों की पहली लिस्ट

Politics

सदरपुरा से चुनाव लड़ेंगे अशोक गहलोत

कांग्रेस की तरफ से जारी लिस्ट के मुताबिक सीएम अशोक गहलोत को सदरपुरा से, सचिन पायलट को टोंक से, सीपी जोशी को नाथद्वारा से, दिव्या मदेरणा को ओसियां से, गोविंद सिंह डोटासरा को लक्ष्मणगढ़ से और कृष्णा पूनिया को सादुलपुर से प्रत्याशी बनाया गया है।

किसे कहां से बनाया गया प्रत्याशी?

कांग्रेस की पहली लिस्ट के मुताबिक, नोहार से अमित चचान, कोलायत से भंवर सिंह भाटी, सुजानगढ़ से मनोज मेघवाल, मंडावा से रीता चौधरी, विराटनगर से इंद्रजीत सिंह गुर्जर, मालवीय नगर से डॉ. अर्चना शर्मा और संगनेर से पुष्पेंद्र भारद्वाज को टिकट दिया गया है।

इसके अलावा, मुंदावर से ललित कुमार यादव, अलवर ग्रामीण से टीकाराम जूली, सिकराई से ममता भूपेश, सवाई माधोपुर से दानिश अबरार, लाडनून से मुकेश भकार, डीडवाना से चेतन सिंह चौधरी और जायल से मंजू देवी को टिकट दिया गया है।

लिस्ट के मुताबिक, डिगाना से विजयपाल मिरधा, जोधपुर से मनीषा पनवार, लूनी से महेंद्र विश्नोई, वल्लभनगर से प्रीति गजेंद्र सिंह, कुशलगढ़ से रमिला खादिया, प्रतापगढ़ से रामलाल मीना और मंडलगढ़ से विवेक धाकड़ को टिकट दिया गया है।

Compiled: up18 News


Discover more from Up18 News

Subscribe to get the latest posts sent to your email.