राजस्थान विधानसभा चुनाव 2023: BJP ने जारी किया अपना घोषणा पत्र

Politics

प्रत्येक जिले में महिला थाना, छात्राओं को स्कूटी जैसी सुविधाएं देने का वादा किया गया है। वहीं आमजन को महंगाई से राहत देने के लिए रसोई गैस की कीमतें भी कांग्रेस की गारंटी वाली कीमत से भी कम रुपए में उपलब्ध कराने की बात कही गई है।

केजी से पीजी तक पढ़ाई फ्री, 450 रुपए में रसोई गैस

राजस्थान चुनाव के लिए जारी घोषणा पत्र में बीजेपी ने केजी से पीजी तक पढ़ाई फ्री करने का वादा किया है। साथ ही रसोई गैस महज 450 रुपए में उपलब्ध कराने की बात कही है। मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे ने संकल्प पत्र विमाेचन कार्यक्रम में रसोई गैस की कीमतों के वादे वाला पोस्टर हाथ में लिए नजर आई हैं।

जेपी नड्डा के साथ घोषणा पत्र के विमोचन कार्यक्रम में प्रदेशाध्यक्ष सीपी जोशी, केंद्रीय मंत्री एंव प्रदेश चुनाव प्रभारी प्रहलाद जोशी, राष्ट्रीय महामंत्री और प्रदेश प्रभारी अरुण सिंह, राष्ट्रीय उपाध्यक्ष और पूर्व मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे, केंद्रीय कानून मंत्री अर्जुनराम मेघवाल, केंद्रीय मंत्री गजेन्द्र शेखावत, नेता प्रतिपक्ष राजेन्द्र राठौड़ और उपनेता प्रतिपक्ष सतीश पूनियां भी संकल्प-पत्र के विमोचन कार्यक्रम में मौजूद रहे।

Compiled: up18 News