लखनऊ और कानपुर में बारिश मगर आगरा वाले तरसे, सिर्फ ठंडी हवाओं से बहला मन

स्थानीय समाचार

आगर में उसम भरी गर्मी से हाल बेहाल है। बुधवार को दोपहर बाद से ही बादलो की लुकाछिपी चलती रही। मौसम विभाग का पूर्वानुमान है कि बुधवार से अगले चार दिनों तक कभी झमाझम तो कभी रिमझिम बारिश होगी। लेकिन बादल हैं कि आगरा में बरस नहीं रहे। लोगों के मोबाइल में बार—बार बारिश का अलर्ट चलता रहा।

शाम से चल रहीं ठंडी हवाएं

आगरा में बुधवार शाम चार बजे के बाद से बादल छाए हुए हैं लेकिन बरस नहीं रहे। कुछ जगहों पर हल्की बौछारें पड़ीं। इसके बाद वह भी बंद हो गईं। हालांकि ठंडी हवाएं चलने से लोगों को गर्मी से राहत मिली है।

वहीं लखनऊ, कानपुर में बुधवार को बारिश हुई। इधर, दिल्ली के कई इलाकों में भी तेज बरसात हुई। इससे मौसम में कुछ परिवर्तन आया। और आगरा के आसपास ठंडी हवाएं चलीं।

आगरा में बुधवार को अधिकतम तापमान 35.1 डिग्री सेल्सियस ​दर्ज किया गया। जबकि न्यूनतम तापमान 28.2 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड किया गया।

ये है मौसम विभाग का पूर्वानुमान

20-Jul 28.0 35.0 Generally cloudy Moderate to heavy rain thundershowers
21-Jul 27.0 35.0 Generally cloudy sky with light to moderate rain
22-Jul 26.0 33.0 Generally cloudy sky with moderate rain
23-Jul 25.0 33.0 Generally cloudy sky with moderate rain
24-Jul 26.0 34.0 Generally cloudy sky with Light rain
25-Jul 26.0 35.0 Rain or Thundershowers
26-Jul 26.0 36.0 Rain or Thundershowers


Discover more from Up18 News

Subscribe to get the latest posts sent to your email.