रेलवे बोर्ड ने लखनऊ डिवीजन के आठ रेलवे स्टेशनों के नाम बदलने पर लगाई मुहर, अब इस नाम से जानें जाएंगे

रेलवे बोर्ड ने लखनऊ डिवीजन के 8 रेलवे स्टेशनों के नाम बदले, स्थानीय देवताओं और महापुरुषों को समर्पित

Regional

लखनऊ। उत्तर रेलवे लखनऊ मंडल के अमेठी जिले के आठ रेलवे स्टेशनों के नाम बदल दिए गए हैं। इन स्टेशनों के नए नाम स्थानीय पौराणिक स्थलों और महापुरुषों के नाम पर रखे गए हैं। इस बदलाव में पूर्व केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी की महत्वपूर्ण भूमिका रही है।

रेलवे द्वारा जारी आदेश के अनुसार, अमेठी जिले के काशिमपुर हाल्ट का नाम अब जायस सिटी होगा, जबकि जायस का नाम गुरु गोरखनाथ धाम रखा गया है। इसके अतिरिक्त, निहालगढ़ को महाराजा बिजली पासी, मिश्रौली को मां कालिकन धाम, बनी को स्वामी परमहंस, अकबरगंज को मां अहोरवा भवानी धाम, वजीरगंज हाल्ट को अमर शहीद भाले सुल्तान और फुर्सतगंज को तपेश्वरनाथ धाम के नाम से जाना जाएगा।

पूर्व केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी ने इन नाम परिवर्तनों के लिए रेल मंत्री को पत्र लिखा था, जिसमें उन्होंने स्थानीय महापुरुषों और पौराणिक स्थलों के नाम पर स्टेशन के नाम बदलने का अनुरोध किया था। मंगलवार को मुख्य वाणिज्य प्रबंधक हरि मोहन ने इस संबंध में आदेश जारी किया, जिससे ये स्टेशनों अब नए नाम से पहचाने जाएंगे।

लखनऊ के आलमनगर स्टेशन का नाम बदलकर श्री बुद्धेश्वर धाम करने की मांग 

रेलवे बोर्ड की तरफ से आठ स्टेशनों के नाम परिवर्तित कर दिए गए हैं, लेकिन अभी तक लखनऊ के आलमनगर रेलवे स्टेशन के नाम बदलने का प्रस्ताव ठंडे बस्ते में पड़ा हुआ है। लगातार केंद्रीय रक्षा मंत्री और लखनऊ से सांसद राजनाथ सिंह से बुद्धेश्वर सेवा समिति की तरफ से आलमनगर स्टेशन का नाम बदलकर श्री बुद्धेश्वर धाम करने की मांग की जा रही है। रेलवे के सूत्र बताते हैं कि जल्द ही लखनऊ के आलमनगर स्टेशन का भी नाम परिवर्तन हो जाएगा।

भाजपा सरकार से आग्रह है कि रेलवे स्टेशनों के सिर्फ ‘नाम’ नहीं, हालात भी बदलें : अखिलेश यादव

समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अखिलेश यादव ने इस पर तंज कसते हुए लिखा है कि स्टेशनों के नाम ही नहीं बल्कि प्रदेश के हालात भी बदलने चाहिए। उन्होंने स्टेशनों के नाम बदलने पर बीजेपी सरकार पर जमकर निशाना साधा है। लिखा कि भाजपा सरकार से आग्रह है कि रेलवे स्टेशनों के सिर्फ ‘नाम’ नहीं, हालात भी बदलें और जब नाम बदलने से फ़ुरसत मिल जाए तो रिकॉर्ड कायम करते रेल-एक्सीडेंट्स की रोकथाम के लिए भी कुछ समय निकालकर विचार करें।

साभार सहित